छत्तीसगढ़ में बेलगाम हुए जंगली  हाथी,  एक साल में 19 ग्रामीणों काे मार डाला कुचलकर

Edited By vasudha,Updated: 14 Jun, 2021 04:07 PM

two people including woman killed in attack by wild elephants

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों के हमले में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और चार वर्षीय एक बच्ची घायल हो गई।  ले के वन अधिकारियों ने सोमवार को  बताया कि तपकरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुना गांव के पास जंगली हाथी ने अलग-अलग घटनाओं में...

नेशनल डेस्क:  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों के हमले में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और चार वर्षीय एक बच्ची घायल हो गई।  ले के वन अधिकारियों ने सोमवार को  बताया कि तपकरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुना गांव के पास जंगली हाथी ने अलग-अलग घटनाओं में प्रकाश एक्का (55) और दयामणि तिर्की (59) को कुचलकर मार डाला।

 

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक्का और तिर्की अलग-अलग स्थानों पर वन-उपज एकत्र करने गए थे। इस दौरान हाथियों ने दोनों पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी तब मिली जब वन विभाग और ग्रामीणों का दल घटनास्थलों पर पहुंचा। हाथियों के वहां मौजूद होने से शवों को जंगल से बाहर नहीं निकाला जा सका है।


अधिकारियों ने  बताया कि एक अन्य घटना में जिले के कुनकुरी क्षेत्र अंतर्गत जंगलकोना गांव के पास हाथी के हमले में आल्या नामक चार वर्षीय बच्ची घायल हो गई।अधिकारियों ने बताया कि बच्ची अपने माता-पिता के साथ जंगल गई थी कि हाथियों ने उनपर हमला कर दिया जिसमें बच्ची घायल हो गई। उसे कुनकुरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पिछले एक वर्ष में अब तक हाथियों के हमले में 19 ग्रामीणों की मृत्यु हुई है।


इससे पहले, इस महीने की सात तारीख को बगीचा क्षेत्र में हाथियों के हमले में एक महिला की मृत्यु हो गई थी तथा दो जून को बादलखोल अभयारण्य क्षेत्र में हाथियों ने एक अन्य महिला को कुचलकर मार डाला था। छत्तीसगढ़ के उत्तर क्षेत्र के सरगुजा, सूरजपुर, कोरबा, रायगढ़, जशपुर, बलरामपुर और कोरबा जिलों में हाथियों के हमले में कई लोगों की मौत हुई है तथा बड़े पैमाने पर फसल को नुकसान पहुंचा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!