Uddhav Thackeray का केंद्रीय गृह मंत्री पर हमला, कहा- अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज हैं अमित शाह

Edited By rajesh kumar,Updated: 03 Aug, 2024 04:07 PM

uddhav thackeray attacks amit shah descendant of ahmed shah abdali

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अमित शाह अहमद शाह अब्दाली के 'राजनीतिक वंशज' हैं।

नेशनल डेस्क: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अमित शाह अहमद शाह अब्दाली के 'राजनीतिक वंशज' हैं। इसके साथ ही ठाकरे ने बीजेपी पर सरकार में शामिल होने के लिए राजनीतिक दलों को तोड़कर "पावर जिहाद" में लिप्त होने का आरोप लगाया।

अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज हैं अमित शाह
ठाकरे ने पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा उन पर "औरंगजेब फैन क्लब" का प्रमुख होने की टिप्पणी का जवाब देते हुए उन्होंने शाह पर पानीपत की लड़ाई में मराठों को हराने वाले अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली के 'राजनीतिक वंशज' होने का भी आरोप लगाया। भाजपा पर हमला करते हुए ठाकरे ने पूर्व सहयोगी पर पार्टियों को तोड़ने का आरोप लगाया, जो शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन का संदर्भ था। उद्धव ठाकरे ने कहा, "अगर मुसलमान हमारे साथ हैं और हम उन्हें अपना हिंदुत्व समझाते हैं, तो हम (भाजपा के अनुसार) औरंगजेब फैन क्लब हैं। फिर आप जो कर रहे हैं वह पावर जिहाद है।"

ठाकरे ने शिंदे सरकार को घेरा 
ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर ‘मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना' जैसी योजनाओं के रूप में मतदाताओं को रेवड़ियां देकर रिश्वत देने का आरोप लगाया। इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए मिलेंगे। भाजपा पर पार्टियां तोड़ने का आरोप लगाते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘अगर मुसलमान हमारे साथ हैं, क्योंकि हमने उन्हें अपना हिंदुत्व समझाया है, तो हम (भाजपा के अनुसार) औरंगजेब फैन क्लब हैं। फिर आप जो कर रहे हैं, वह सत्ता जिहाद है।''

या तो आप रहेंगे या मैं रहूंगा- ठाकरे की फडणवीस को चुनौती
पिछले महीने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान शाह ने ठाकरे पर हमला करते हुए उन्हें ‘‘औरंगजेब फैन क्लब का प्रमुख'' करार दिया था, जो ‘‘उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए माफी मांगी थी।'' ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को चुनौती दी थी कि ‘‘या तो आप रहेंगे या मैं (राजनीति में) रहूंगा।'' इस टिप्पणी का जिक्र करते हुए ठाकरे ने कहा कि उन्होंने किसी व्यक्ति का संदर्भ नहीं दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कुछ लोगों को लगा कि मैंने किसी को चुनौती दी, लेकिन मैं खटमलों को चुनौती नहीं देता।यहां ‘मैं' का मतलब मेरा सभ्य महाराष्ट्र है और ‘आप' का मतलब महाराष्ट्र को लूटने वाली पार्टी है।''

नई संसद को लेकर पीएम मोदी को घेरा 
संसद के नए भवन से पानी टपकने की तस्वीरों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए ठाकरे ने कहा कि नए परिसर में सिर्फ 14 महीनों में ही ‘लीकेज' शुरू हो गया है। ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री पूछते हैं कि कांग्रेस ने 60-70 साल में क्या किया, लेकिन मोदी को यह बताना चाहिए कि संसद की नयी इमारत, जो बमुश्किल एक साल पहले बनी थी, में ‘लीकेज' क्यों शुरू हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘यह (केंद्र की) सरकार लीकेज सरकार है। पेपर लीक भी हो रहे हैं।'' ठाकरे ने भाजपा पर जातियों के बीच विभाजन पैदा करने का भी आरोप लगाया।

नितिन गडकरी पर निशाना साधा
मानसून के दौरान गड्ढों से भरी सड़कों के बारे में उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पर निशाना साधा। ठाकरे ने कहा, ‘‘मुंबई, पुणे और अन्य शहरों सहित हर जगह गड्ढे हैं। गडकरी ने एक बार कहा था कि वे ऐसी सड़कें बनवाएंगे कि 200 साल बाद भी उन पर एक भी गड्ढा नहीं होगा। लेकिन सड़कों की हालत को देखते हुए गडकरी को ‘खड्डे पुरुष' का पुरस्कार दिया जाना चाहिए। मुंबई-गोवा हाईवे अभी भी निर्माणाधीन है।''

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!