Edited By Utsav Singh,Updated: 05 Aug, 2024 03:13 PM
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार से तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचेंगे और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
महाराष्ट्र : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार से तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचेंगे और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के नेताओं से मुलाकात करेंगे। पार्टी सांसद संजय राउत ने सोमवार को यह जानकारी दी। राउत ने दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के बाद ठाकरे का यह राष्ट्रीय राजधानी का पहला दौरा होगा।
राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘यह संवाद यात्रा है। तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी के नेता उनसे मुलाकात करेंगे। कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ठाकरे से चर्चा करेंगे। उद्धव जी अपनी यात्रा के दौरान राजधानी में मराठी और राष्ट्रीय पत्रकारों से भी मिलेंगे।'' इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र की कुल 48 सीट में से नौ सीट जीती थीं, जबकि ‘इंडिया' गठबंधन के घटक दल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने क्रमश: 14 और आठ सीट पर जीत दर्ज की थी। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में इस वर्ष अक्टूबर में चुनाव प्रस्तावित हैं।