उज्जैन ट्रेन धमाके को लेकर आतंकी ने किया बड़ा खुलासा, निशाने पर थे पीएम

Edited By ,Updated: 31 Mar, 2017 10:27 AM

ujjain train blast terrorists made big disclosures

उज्जैन ट्रेन धमाके में कथित रूप से शामिल आई.एस. से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल ने पिछले वर्ष दशहरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ में हुई रैली में विस्फोट करने की कोशिश की थी जो असफल रही।

नई दिल्ली: उज्जैन ट्रेन धमाके में कथित रूप से शामिल आई.एस. से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल ने पिछले वर्ष दशहरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ में हुई रैली में विस्फोट करने की कोशिश की थी जो असफल रही। इस रहस्य का खुलासा मोहम्मद दानिश और आतिफ मुजफ्फर की पूछताछ के दौरान हुआ। ये दोनों फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए.) की हिरासत में हैं।

दानिश ने अपने बयान में कहा है कि यह समूह ‘चरमपंथ के प्रभाव के स्तर को जानने के लिए’ विस्फोट करने को बेसब्र हो रहा था और इस प्रक्रिया के दौरान समूह ने विभिन्न स्थानों पर बम लगाने के कई असफल प्रयास भी किए थे। उसने बताया कि आतंकी समूह के स्वयंभू आमिर (प्रमुख) आतिफ मुजफ्फर ने स्टील की पाइपों और बल्बों की मदद से एक बम भी तैयार किया। आतिफ ने भी दानिश के इस बयान की पुष्टि की है। वहीं दानिश ने 11 मिनट में ही बम लगाकर वापिस लौट गया था।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!