विजय माल्या को भारत भेज रहा यूके, कभी भी मुंबई लैंड कर सकती है फ्लाइट

Edited By Yaspal,Updated: 03 Jun, 2020 08:32 PM

uk sending vijay mallya to india flight can land mumbai anytime

भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या कभी भी भारत पहुंच सकता है। मुंबई में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है, इसलिए उसे मुंबई ही लाया जाएगा। जांच एजेंसियों के कुछ सूत्रों ने बताया कि माल्या का विमान बुधवार रात को मुंबई हवाई अड्डे पर उतर सकता है। अगर वह रात में...

नई दिल्लीः भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या कभी भी भारत पहुंच सकता है। मुंबई में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है, इसलिए उसे मुंबई ही लाया जाएगा। जांच एजेंसियों के कुछ सूत्रों ने बताया कि माल्या का विमान बुधवार रात को मुंबई हवाई अड्डे पर उतर सकता है। अगर वह रात में मुंबई पहुंचा तो उसे कुछ देर सीबीआई ऑफिस में रखा जाएगा। बाद में उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि अगर दिन में माल्या भारत पहुंचता है तो उसे सीधे कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां सीबीआई कोर्ट से उसे हिरासत में लेने की मांग करेगी। सूत्रों ने बताया कि बाद में ईडी भी उसकी हिरासत की मांग करेगी।
PunjabKesari
28 दिन की मियाद 
बता दें कि यूके कोर्ट ने 14 मई को माल्या के भारत प्रत्यर्पण पर आखिरी मुहर लगाई थी। नियम के अनुसार, भारत सरकार को माल्या को उस तारीख से 28 दिन के अंदर यूके से ले आना है। ऐसे में 20 दिन गुजर चुके हैं। उधर, प्रत्यर्पण की सारी कानूनी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। ऐसे में माल्या को कभी भी भारत लाया जा सकता है।
PunjabKesari
माल्या के मुंबई पहुंचते ही मेडिकल टीम उसकी सेहत की जांच करेगी। सूत्रों ने बताया कि सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (एन्फोर्मसमेंट डायरेक्टरेट यानी ईडी) के कुछ अधिकारी विमान पर माल्या के साथ होंगे। अगर माल्या दिन में भारत पहुंचेगा तो उसे एयरपोर्ट से सीधे कोर्ट ले जाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि कोर्ट में सीबीआई और ईडी, दोनों एजेंसियां उसकी रिमांड की मांग करेंगी।
PunjabKesari
ऑर्थर रोड जेल में पूरी तैयारी 
उल्लेखनीय है कि अगस्त 2018 में माल्या की याचिका पर सुनवाई करते हुए ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय जांच एजेंसियों को जेल का विस्तृत ब्यौरा साझा करने के लिए कहा था। जहां उसे प्रत्यर्पण के बाद रखा जाएगा। तब एजेंसियों ने मुंबई के आर्थर रोड जेल में सेल का वीडियो साझा किया था। जहां उन्होंने प्रत्यर्पण के बाद माल्या को रखने की योजना बनाई थी। एजेंसियों ने तब यूके कोर्ट को आश्वस्त किया था कि माल्या को दो मंजिला ऑर्थर रोड जेल परसिर के अंदर बेहद सुरक्षित बैरक में रखा जाएगा।

सलेम से लेकर कसाब तक, सभी रहे इस जेल में 
ऑर्थर रोड जेल में अंडरवर्ल्ड से जुड़े कई कुख्यात अपराधियों, मसलन अबू सलेम, छोटा राजन, मुस्तफा दोसा को रखा गया। 26/11 मुंबई हमलों को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को भी बेहद कड़ी सुरक्षा में इसी जेल में रखा गया था। वहीं, शीन बोरा मर्डर केस के आरोपी पीटर मुखर्जी और पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) को 13,500 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाला विपुल अंबानी भी इस जेल की हवा खा चुका है।
PunjabKesari
माल्या पर 9 हजार करोड़ रुपये बकाया 
बंद पड़े किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या पर देश के 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये बकाया है। वह 2 मार्च, 2016 को भारत छोड़कर ब्रिटेन भाग गया था। भारतीय एजेंसियों ने यूके की कोर्ट से माल्या के प्रत्यर्पण की अपील की और लंबी लड़ाई के बाद यूके की अदालत ने 14 मई को माल्या के भारत प्रत्यर्पण की अपील पर मुहर लगा दी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!