केंद्रीय मंत्री ने फिर कहा : तमिलनाडु में ‘आतंकवादी’ हैं

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Jun, 2018 10:00 PM

union minister again said terrorists in tamil nadu

तमिलनाडु में आतंकवादियों के होने के अपने पूर्व के आरोप पर अड़े केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन ने कहा कि ऐसे तत्वों पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार अगर सहयोग मांगेगी तो केंद्र सहायता के लिए तैयार है। उनके इस आरोप को हालांकि मंत्रियों ने खारिज किया...

नागरकोविल : तमिलनाडु में आतंकवादियों के होने के अपने पूर्व के आरोप पर अड़े केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन ने कहा कि ऐसे तत्वों पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार अगर सहयोग मांगेगी तो केंद्र सहायता के लिए तैयार है। उनके इस आरोप को हालांकि मंत्रियों ने खारिज किया है। तमिलनाडु में आतंकवादियों को लेकर करीब एक साल से लगाए जा रहे अपने आरोपों पर अडिग केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा , ‘राज्य में आतंकवादी हैं मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी यह बात कही है।’

यह पूछे जाने पर कि ऐसे तत्वों पर लगाम कसने के लिए क्या केंद्र मदद करेगा तो केंद्रीय वित्त और जहाजरानी राज्य मंत्री ने बताया , ‘अगर तमिलनाडु सरकार मदद मांगेगी तो , हम ऐसा जरूर करेंगे।’ पलानीस्वामी द्वारा उनके बारे में बोले जाने की राधाकृष्णन की टिप्पणी को मुख्यमंत्री के उस नजरिए से जोड़कर देखा जा रहा है जो उन्होंने स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शन के संदर्भ में असामाजिक तत्वों के बारे में व्यक्त किया था।

राधाकृष्णन के आरोपों को बकवास करार देते हुए तमिलनाडु के हथकरघा मंत्री ओ एस मनियन ने कहा कि पूरे देश में तमिलनाडु एक मात्र राज्य है जो शांतिपूर्ण है और यहां आतंकवाद , चरमपंथ या अलगाववाद के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। तिरुचिरापल्ली में उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन एक ‘वरिष्ठ नेता और मंत्री’ हैं और उनसे अपील की कि वे अपनी टिप्पणियों को संयमित रखें। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!