केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने बताई उपचुनावों में बीजेपी की हार की वजह

Edited By Pardeep,Updated: 02 Jun, 2018 10:59 PM

union minister javdekar said due to bjps defeat in bye elections

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि उपचुनावों में तीन लोकसभा सीटों में से दो सीटों पर भाजपा कम मतदान के चलते हारी। साथ ही , उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी एकता भगवा दल के लिए कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ‘‘ सोचने वाली ’’...

कोलकाता: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि उपचुनावों में तीन लोकसभा सीटों में से दो सीटों पर भाजपा कम मतदान के चलते हारी। साथ ही , उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी एकता भगवा दल के लिए कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ‘‘ सोचने वाली ’’ पार्टी है और यह उपचुनाव की हार के कारणों का आकलन करेगी तथा आवश्यक कार्रवाई करेगी। 

जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा , ‘‘ तीन लोकसभा सीटों (जो भाजपा के पास थीं) में से दो पर हम हार गए। आम चुनाव और उपचुनाव में अंतर होता है। आम चुनाव में सभी तीन सीटों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। अब (उपचुनाव में) यह 50 प्रतिशत था। इसलिए मतदान प्रतिशत में अंतर की वजह से अलग परिणाम आया।’’ पश्चिम बंगाल में हाल में हुए पंचायत चुनावों के बारे में जावड़ेकर ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ‘‘ ममता चुनाव आयोग ’’ बन गया था।      

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!