कश्मीर में हिज्बुल और जैश ने सुरक्षा बलों के खिलाफ किया बच्चों का इस्तेमाल: UN रिपोर्ट

Edited By Anil dev,Updated: 28 Jun, 2018 01:26 PM

united nations pakistan jaish e mohammad hizbul mujahideen

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में आज सामने आया कि पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों जैश - ए - मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन ने पिछले साल जम्मू - कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान बच्चों की भर्ती की और उनका इस्तेमाल किया।

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में आज सामने आया कि पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों जैश - ए - मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन ने पिछले साल जम्मू - कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान बच्चों की भर्ती की और उनका इस्तेमाल किया। ‘ चिल्ड्रन एंड आम्र्ड कॉन्फ्लिक्ट ’ पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव की वाॢषक रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले साल विश्वभर में हुए संघर्षों में 10,000 से ज्यादा बच्चे मारे गए या विकलांगता का शिकार हुए जबकि आठ हजार से ज्यादा की लड़ाकुओं के तौर पर भर्ती की गई या उनका इस्तेमाल किया गया। इस रिपोर्ट में जनवरी 2017 से दिसंबर 2017 की अवधि शामिल की गई है। साथ ही इसमें युद्ध से प्रभावित सीरिया , अफगानिस्तान और यमन के साथ - साथ भारत , फिलिपीन और नाइजीरिया की स्थितियों समेत 20 देशों को शामिल किया गया। 
PunjabKesari
भारत की स्थिति के बारे में संरा महासचिव एंतोनियो गुतारेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि जम्मू -कश्मीर में बढ़े तनाव के दौरान और छत्तीसगढ़ , झारखंड में सशस्त्र संगठनों और सरकारी बलों के बीच होने वाली हिंसक घटनाओं में बच्चों का प्रभावित होना नहीं रुक रहा है। इन्हें बाल अधिकारों का च्च् घोर उल्लंघन ’’ बताते हुए रिपोर्ट में कहा गया कि जम्मू - कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी संगठनों द्वारा बच्चों की भर्ती और उनके इस्तेमाल की तीन घटनाएं सामने आईं। रिपोर्ट में बताया गया , इनमें से एक मामला जैश - ए - मोहम्मद और दो मामले हिजबुल मुजाहिद्दीन के हैं। ’’  साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि ‘ असत्यापित ’’ रिपोर्टों में सुरक्षा बलों द्वारा भी बच्चों को मुखबिर या जासूसों के तौर पर इस्तेमाल करने के संकेत मिलते हैं। 
PunjabKesari
संरा ने कहा कि नक्सलियों द्वारा खासकर छत्तीसगढ़ और झारखंड में बच्चों की भर्ती और उनके इस्तेमाल के बारे में उसे लगातार खबर मिल रही है।  उसने कहा , ‘ खबरों के मुताबिक झारखंड में नक्सलियों द्वारा बच्चों की जबरन भर्ती के लिए लॉटरी प्रक्रिया अपनाने का काम जारी है। ’’    साथ ही संरा ने कहा कि सशस्त्र समूहों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में बच्चों की मौत की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। गुतारेस ने बच्चों को भर्ती करने वालों को पकडऩे के लिए भारत की सरकार से कदम उठाने को कहा।  रिपोर्ट में कहा गया , च्च् जम्मू - कश्मीर में तनाव बढऩे के दौरान स्कूलों को कुछ - कुछ समय के लिए बंद रखा जाता है। ’’
PunjabKesari
पाकिस्तान के संबंध में रिपोर्ट में कहा गया कि सशस्त्र समूहों द्वारा आत्मघाती हमलावर बनाने के लिए बच्चों के कथित इस्तेमाल के लिए मदरसे के बच्चों समेत अन्य की भर्ती किए जाने की रिपोर्ट उसे लगातार मिल रही है। जनवरी में तहरीक - ए - तालिबान पाकिस्तान द्वारा जारी एक वीडियो में बच्चों को आत्मघाती हमलों को अंजाम देने के निर्देश देते हुए देखा जा सकता है।  रिपोर्ट में फरवरी में सिंध प्रांत के सहवान में हुए एक आत्मघाती हमले का हवाला दिया गया जिसमें 20 बच्चों समेत कम से कम 75 लोग मारे गए। साथ ही इसमें शैक्षणिक संस्थानों और बच्चों पर हुए आठ हमलों का भी जिक्र किया गया जिनमें से चार लड़कियों के स्कूल थे। गुतारेस ने कहा कि सशस्त्र समूहों द्वारा स्कूलों पर किए जाने वाले हमलों को लेकर वह चिंतित हैं खासकर लड़कियों की शिक्षा को निशाना बनाने वाले मामलों पर। उन्होंने पाकिस्तान सरकार से उसे रोकने का आह्वान किया।      

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!