महाराष्ट्रः 15 फरवरी से खुलेंगे यूनिवर्सिटी और कॉलेज, उद्धव सरकार ने किया ऐलान

Edited By rajesh kumar,Updated: 03 Feb, 2021 07:44 PM

university and colleges to open from february 15

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने बुधवार को 15 फरवरी से दोबारा कॉलेज और यूनिवर्सिटी को फिर से खोलने की इजाजत दे दी है। राज्य सरकार की ओर से जारी किए आदेश में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज कुछ शर्तों के साथ खोले जाएंगे।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को कहा कि 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ राज्य में 15 फरवरी से कॉलेज खुल सकते हैं। सामंत ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुये कहा कि 15 फरवरी से कुछ हॉस्टल नहीं खुलेंगे क्योंकि उनका इस्तेमाल पृथक-वास केंद्र के तौर पर किया जा रहा है। पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद कक्षाओं में उपस्थिति पर रोक लगा दी गयी थी।

मंत्री ने कहा कि इलाके में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुये विश्वविद्यालय ऑनलाइन एवं ऑफलाइन परीक्षायें आयोजित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कॉलेज 15 फरवरी से 50 फीसद क्षमता के साथ कक्षा शुरू कर सकते हैं। सामंत ने कहा कि विश्वविद्यालयों से कहा कहा गया है कि वह पूरा फीस जमा कराने के लिये छात्रों पर दबाब नहीं बनायें।

उन्होंने कहा कि छात्रों की फीस संबंधी समस्या को दूर करने के लिये एक कमेटी काम कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘अगर कोई कॉलेज सरकार के नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।'

 



 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!