जनता के भरोसे का कर्ज उतार रहा हूं: केजरीवाल

Edited By Pardeep,Updated: 29 Jul, 2019 05:20 AM

unloading public trust kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनधिकृत कॉलोनियों पर रविवार को कहा कि पिछले 25 साल से झूठ बोलकर कांग्रेस-भाजपा के लोग कच्ची कॉलोनियों के नाम पर वोट मांगते आ रहे हैं लेकिन इस बार हमने कच्ची कॉलोनियों में इतने काम करा दिए हैं कि इनकी राजनीति...

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनधिकृत कॉलोनियों पर रविवार को कहा कि पिछले 25 साल से झूठ बोलकर कांग्रेस-भाजपा के लोग कच्ची कॉलोनियों के नाम पर वोट मांगते आ रहे हैं लेकिन इस बार हमने कच्ची कॉलोनियों में इतने काम करा दिए हैं कि इनकी राजनीति बंद हो जाएगी। 

रविवार को करावल नगर विधानसभा से मुख्यमंत्री निवास पर कच्ची कॉलोनियों से पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम नई पार्टी थे और आप लोगों ने सौ साल पुरानी कांग्रेस को शून्य व भाजपा को जमीन पर लाकर हमें 67 सीटें जिताईं। उन्होंने कहा कि चुनाव में जब हम वोट मांगने कच्ची कॉलोनियों में गए तो उनका बहुत बुरा हाल था। यहां के लोगों के रिश्ते नहीं आते थे क्योंकि यहां सीवर नहीं थे, पानी नहीं था, सड़क नहीं थी।

बरसात में तो यहां के लोगों को घर से बाहर जाना मुश्किल होता था। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 25 साल में इन पार्टियों ने कच्ची कॉलोनियों में कुछ नहीं किया। जब भी चुनाव आता था राजनीतिक पार्टियां कहती थीं इस बार वोट दे दो अगली बार जरूर गली बनवा देंगे। हमने सभी गलियों को पक्की गली बना दिया। 

‘कपिल मिश्रा की वजह से रह गई कुछ कमियां, दूर करेंगे’
केजरीवाल ने कहा कि कॉलोनियों पक्की होने पर प्रॉपर्टी का भाव भी तीन-चार गुना बढ़ जाएगा। ये काम करके आपके विश्वास का कर्जा उतार रहा हूं। सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, सीवर का जाल बिछेगा। उन्होंने कहा पिछले कुछ दिनों से भाजपा वाले चिल्ला रहे हैं कि केजरीवाल झूठ बोल रहा है। अगर वो कहते हैं कि कच्ची कॉलोनियों को अधिकृत उन्होंने कराया तो मैं भी मान लेता हूं कि आप ने ही कराया। श्रेय ले लो लेकिन इन कालोनियों को पक्का करवा दो। मुख्यमंत्री ने करावल नगर में विकास नहीं होने का ठीकरा बागी विधायक कपिल मिश्रा पर फोड़ते हुए कहा कि कपिल मिश्रा की वजह से कुछ कमियां रह गई हंै। जल्द ही उन कमियों को दूर कर दिया जाएगा। 

बुजुर्गों को द्वारका और रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा कराएंगे
दिल्ली सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत दिल्ली वालों को रामेश्वरम व द्वारकाधीश की भी यात्रा करवाएगी। जल्द ही चार अन्य तीर्थ स्थलों पर जाने की घोषणा की जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास स्थान पर आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी धर्म के लोगों को तीर्थ पर भेजा जाएगा। मेरा सपना है कि दिल्ली के हर बुजुर्ग को एक बार जरूर तीर्थ यात्रा कराऊं। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रा में सभी धर्मों के तीर्थ स्थलों को शामिल किया गया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!