UP: गोंडा में पिछले 24 घंटों में मिले दो महिलाओं समेत 4 शव, पुलिस में मचा हड़कंप

Edited By Yaspal,Updated: 10 Aug, 2024 06:12 PM

up 4 bodies including 2 women found in gonda in last 24 hours

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीते 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर दो युवतियों समेत चार लोगों के शव पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सभी मामले अलग-अलग हैं

लखनऊः उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीते 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर दो युवतियों समेत चार लोगों के शव पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सभी मामले अलग-अलग हैं और प्रकरण में प्राप्त तहरीरों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गोंडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने शनिवार को बताया कि जिले के मनकापुर कस्बे के एक होटल में शनिवार को पूर्वाह्न खोंड़ारे थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी मुकेश प्रजापति (26) का शव पुलिस ने बरामद किया। उसके परिजनों ने स्थानीय थाने में बीते पांच अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह होटल में तीन दिन पूर्व कमरा लेकर ठहरा हुआ था। शुक्रवार को पूरे दिन कमरे से बाहर नहीं निकलने पर होटल के कर्मचारियों ने देर रात उसे आवाज दी, किंतु अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने के कारण स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो उसका शव फंदे से लटकता पाया गया।

एसपी ने बताया कि दूसरा शव भी शनिवार की सुबह मनकापुर थाना क्षेत्र के ऐलनपुर ग्रंट के समीप नहर में तैरता हुआ पाया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम फिरोजपुर के मजरे धनवा डिहवा निवासी हंसराज वर्मा (62) परिवार में आपसी कहासुनी के बाद शुक्रवार को दोपहर बाद साइकिल लेकर घर से निकले थे, किंतु देर रात तक उनके वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर उनकी तलाश शुरू की। आज सुबह मछली बाजार नहर पुलिया के पास उनकी साइकिल तथा ऐलनपुर ग्रंट गांव के समीप नहर में उनका शव बरामद हुआ। मृतक के बेटे रामजस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान अपने पिता हंसराज के रूप में की।

एसपी ने बताया कि तीसरा शव शनिवार की सुबह कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छिटनापुर (कोरियन पुरवा) में अभिमन्यु की पत्नी पूनम (24) का बरामद किया गया। थाना क्षेत्र के सोनहरा निवासी शिवनाथ ने अपनी बेटी पूनम की शादी वर्ष 2021 में अभिमन्यु के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। इसी से तंग आकर शुक्रवार की रात अपने कमरे में पंखे से लटककर पूनम ने आत्महत्या कर ली। आज सुबह पुलिस के पहुंचने पर उसका शव फंदे से उतारा गया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रकरण में शिवनाथ की शिकायत पर मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

एसपी ने बताया कि चौथा शव शुक्रवार की देर शाम खोंड़ारे थाना क्षेत्र के कोटखास गांव निवासी गरिमा सिंह (26) का पाया गया। उसने अपने कमरे में लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। गरिमा की मां पूनम सिंह ने बताया कि नवंबर 2023 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के रमईपुरवा गांव निवासी विशाल सिंह के साथ की थी।

शादी के वक्त सामर्थ्य के मुताबिक दान दहेज देने के बाद भी ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए गरिमा को प्रताड़ित करते थे। दो दिन पहले उसके ससुराल वाले गरिमा को जबरन गांव के बाहर छोड़ गए थे। इससे तनाव में आकर उसने शुक्रवार की शाम अपने कमरे में लगे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की मां की तहरीर पर स्थानीय थाने के मामले दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!