UP: आंध्र प्रदेश के बाद सहारनपुर में डिरेल हुई ट्रेन, कोई हताहत नहीं

Edited By Yaspal,Updated: 04 Aug, 2024 05:19 PM

up after andhra pradesh train derailed in saharanpur no casualties

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास माल गोदाम पर रविवार दोपहर 01619 दिल्ली-शामली यात्री गाडी पटरी से उतर गई। स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी के अवकाश पर होने के कारण कार्यवाहक अधीक्षक और आरपीएफ के पुलिस निरीक्षक मोहित त्यागी ने बताया कि हादसे के...

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास माल गोदाम पर रविवार दोपहर 01619 दिल्ली-शामली यात्री गाडी पटरी से उतर गई। स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी के अवकाश पर होने के कारण कार्यवाहक अधीक्षक और आरपीएफ के पुलिस निरीक्षक मोहित त्यागी ने बताया कि हादसे के दौरान ट्रेन खाली थी और धुलाई के लिए जा रही थी इसी दौरान उसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर रेल अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और उतरे ट्रेन के डिब्बे को सुचारू करने के काम में जुट गए।

दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सहारनपुर के कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने इस घटना पर गहरा रोष जताया। उन्होंने कहा कि संसद के चालू सत्र के दौरान रेलवे के कई हादसे हुए है और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव अपनी पीठ थपथपाने में लगे है। जिस तरह से आए दिन ट्रेनें बेपटरी हो रही है उससे यात्री ट्रेनों में बैठने से डरने लगे हैं। 

बस्तर एक्सप्रेस के एक डिब्बे में सुबह करीब 10 बजे आग लग गई। यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन विशाखापत्तनम स्टेशन यार्ड में सफाई के लिए खड़ी थी। एक डिब्बे में आग लगने की मामूली घटना को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया।'' यह खाली डिब्बा था। उन्होंने बताया कि घटना में कोई अन्य डिब्बा प्रभावित नहीं हुआ। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!