UP: चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, सांसें थमने से पहले बचाई यात्रियों की जान

Edited By Yaspal,Updated: 03 Aug, 2024 08:33 PM

up driver got a heart attack in a moving bus

उत्तर प्रदेश के आगरा में ग्वालियर राजमार्ग पर एक चलती बस में चालक को दिल का दौरा पड़ा हालांकि उसने समय रहते बस को सड़क किनारे पर लगाकर यात्रियों की जान बचा ली। ड्राइवर के सीने में तेज दर्द हुआ और उसे सांस लेने में परेशानी हुई

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में ग्वालियर राजमार्ग पर एक चलती बस में चालक को दिल का दौरा पड़ा हालांकि उसने समय रहते बस को सड़क किनारे पर लगाकर यात्रियों की जान बचा ली। ड्राइवर के सीने में तेज दर्द हुआ और उसे सांस लेने में परेशानी हुई, जिसके बाद उसने तुरंत बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।

यात्रियों की सूचना पर पुलिस ने चालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चालक को दिल का दौरा पड़ने से मौत की पुष्टि हुई है। गुरुवार-शुक्रवार रात टूरिस्ट स्लीपर बस यात्रियों को लेकर मथुरा से इंदौर जा रही थी। उस समय बस में नौ यात्री सवार थे। आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर रात करीब दो बजे उसे बेचैनी सी होने लगी। जब सीने में तेज दर्द उठा तो उसने बस को किनारे ले जाकर रोक दिया। ब्रेक लगाते-लगाते ड्राइवर स्टीयरिंग पर ही झूल गया। ड्राइवर की हालत देख बस में यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने बताया कि परिचालक या कोई यात्री कुछ समझ पाता तब तक बस चालक बेहोश गया और उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना सैंया निरीक्षक उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। चालक के परिजनों को जानकारी दे दी गयी। पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना किया।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!