यूपी-हरियाणा बॉर्डर सील, जाम के झाम से परेशान हुए लोग

Edited By Yaspal,Updated: 29 May, 2020 09:30 PM

up haryana border seal people disturbed by jam

गुड़गांव और गाजियाबाद प्रशासन द्वारा दिल्ली से लगी अपनी सीमाएं सील करने के बाद शुक्रवार को सीमाओं पर भारी जाम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हरियाणा सरकार के कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मद्देनजर अंतर-राज्यीय सीमाएं सील करने की...

नई दिल्लीः गुड़गांव और गाजियाबाद प्रशासन द्वारा दिल्ली से लगी अपनी सीमाएं सील करने के बाद शुक्रवार को सीमाओं पर भारी जाम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हरियाणा सरकार के कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मद्देनजर अंतर-राज्यीय सीमाएं सील करने की घोषणा के एक दिन बाद गुड़गांव ने यह कदम उठाया गया है। इससे पहले इस सप्ताह गाजियाबाद जिला प्रशासन ने भी कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अंतर-राज्यीय सीमा सील कर दी थी। गाजियाबाद, नोएडा और गुड़गांव हालांकि अन्य राज्यों में आते हैं लेकिन इसके अधिकतर लोग काम करने के लिए या तो दिल्ली आते हैं या यहां से इन शहरों में लोग जाते हैं। गुड़गांव में एक निदान प्रयोगशाला में काम करने वाले रूचिर शर्मा ने कहा, ‘‘ पुलिस द्वारा लोगों को वहां ना जाने देने की वजह से सुबह काफी जाम था।''
PunjabKesari
पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर के निवासी शर्मा ने कहा, ‘‘ नया आदेश देर रात आया , इसलिए किसी को कुछ पता नहीं था और पुलिस को भी निर्देश जारी नहीं किए गए थे। मुझे नहीं पता कि वे आवश्यक सेवाओं के लिए काम करने वाले लोगों को जाने दे रहे हैं या नहीं। पंक्तियां बेहद लंबी थी और वहां नाके तक पहुंचने में काफी समय लगता इसलिए मैंने वापस आने का निर्णय लिया।'' वहीं, गाजियाबाद से आने-जाने वाले लोगों ने बताया कि वहां जांच काफी कड़ी कर दी गई है। पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में रहने वाले राजेन्द्र सिंह यादव गाजियाबाद में एक मेडिकल स्टोर में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में पुलिस जांच काफी सख्त हो गई है, जिस वजह से सीमा पर काफी जाम लग गया।
PunjabKesari
गाजियाबाद पुलिस के सहायक अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि वे सीमा पर जांच कर रहे हैं। अत्यावश्यक सेवाओं के लिए काम करने वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने भी माना कि पुलिस जांच की वजह से सीमाओं पर भारी जाम लग गया। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को लॉकडाउन को 31 मई के बाद भी बढ़ाने की वकालत की और दिल्ली सीमा पर सख्ती को सही ठहराते हुए कहा कि सरकार ने अगर इस तरह के उपाय नहीं किए तो राज्य में संक्रमण के मामले दिल्ली के बराबर पहुंच जाएंगे। दिल्ली से लगे हरियाणा के जिलों में कोरोना वायरस के मामले पिछले एक सप्ताह में बढ़ने का हवाला दते हुए विज ने राष्ट्रीय राजधानी से लगी सीमाओं को सील करने का बृहस्पतिवार को आदेश दिया था। विज ने कहा, ‘‘ मैं नियमित रूप से स्थिति का आकलन कर रहा हूं। हम हर एक व्यक्ति की जान बचाना चाहते हैं, अगर हमने सीमाओं पर सख्ती नहीं रखी और लोगों को यूं ही आने-जाने दिया तो निश्चित रूप से हमारे मामले दिल्ली के बराबर पहुंच जाएंगे। हमें लोगों की आवाजाही रोकनी होगी।''
PunjabKesari
वहीं दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर लोगों को जाम को लेकर आगाह भी किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ सिंघु बार्डर पर हरियाणा पुलिस की जांच की वजह से दिल्ली से हरियाणा की ओर जाने वाली गाड़ियां बड़ी धीमी गति से जा रही हैं।'' ऐसी ही स्थिति गौतम बुद्ध नगर में भी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों को एक खुले पत्र में जिलाधिकारी सुहास एल. वाय ने बृहस्पतिवार को इन्हीं कारणों का हवाला देते हुए नोएडा-दिल्ली सीमा पर ‘‘यथा स्थिति'' बनाए रखने पर जोर दिया था।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!