Edited By Yaspal,Updated: 10 Aug, 2024 06:47 PM
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय लड़की के साथ उसके गांव के रहने वाले एक युवक ने कथित रूप से दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया
लखनऊः उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय लड़की के साथ उसके गांव के रहने वाले एक युवक ने कथित रूप से दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
रसड़ा के सीओमोहम्मद फहीम कुरैशी ने शनिवार को दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि रसड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग पीड़िता (11) छह अगस्त को अपराह्न गांव में ही एक लड़की के घर मजदूरी का पैसा लेने गयी थी, वहां उसके गांव का ही कल्लू नामक एक युवक पहले से मौजूद था। कल्लू ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बनाया तथा किसी को इस बारे में जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी।
सीओ ने बताया कि मानसिक रूप से डरी और सहमी होने के कारण पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी। शुक्रवार को कल्लू ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया तो परिजनों को मामले की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि इस मामले में लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर शनिवार को कल्लू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम तथा सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सीओ ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।