68 करोड़ की संपत्ति की मालकिन व 32 लाख की कर्जदार है उर्मिला, नारंगी साफा बांध भरा नामांकन

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Apr, 2019 01:06 PM

urmila is the property owner of 68 crores

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए अभिनेत्री और कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मुंबई उत्तर से चुनाव लड़ रही उर्मिला मोटरसाइकिल से अपना पर्चा दाखिल करने पहुंचीं।

मुंबईः महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए अभिनेत्री और कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मुंबई उत्तर से चुनाव लड़ रही उर्मिला मोटरसाइकिल से अपना पर्चा दाखिल करने पहुंचीं। उनका मुकाबला भाजपा के गोपाल शेट्टी से है। उर्म‍िला ने नामांकन के समय सफेद रंग का सूट पहना हुआ था और सिर पर नारंगी साफा बंधा था। उर्म‍िला ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी फोटो शेयर की हैं। नामांकन पत्र में उर्मिला ने अपनी संपत्ति करीब 68.28 करोड़ रुपए घोषित की है।
PunjabKesari
चुनाव आयोग में दाखिल उर्मिला के हलफनामे के अनुसार, 2013-14 में मातोंडकर की आय 1.27 करोड़ रुपए थी। 2017-18 में दोगुने से भी ज्यादा 2.85 करोड़ रुपए हो गई। उनकी चल संपत्ति 40,93,46,474 रुपए और अचल संपत्ति 27,34,81,000 रुपए है। उर्मिला के पति एमए मीर की चल संपत्ति 32,35,752.53 रुपए और अचल संपत्ति 30,00,000 रुपए है, इस तरह उनकी कुल संपत्ति लगभग 62.35 लाख रुपए है।

PunjabKesari

उर्मिला के पति मीर कश्मीर के रहने वाले हैं और वह पेशे से मॉडल और ब‍िजनेसमैन हैं। वहीं उर्मिला ने 32 लाख रुपए का कर्ज भी ले रखा है। उल्लेखनीय है कि चौथे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 अप्रैल है। मतदान 29 अप्रैल को होगा। चौथे चरण में मुंबई समेत 17 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!