उर्मिला मातोंडकर ने लोकसभा चुनाव में मिली हार का ठीकरा कांग्रेस नेताओं के सिर फोड़ा

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Jul, 2019 11:13 AM

urmila says congress leaders are cause of her defeated in election

पूर्व अभिनेत्री और कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी उर्मिला मातोंडकर ने हार का ठीकरा पार्टी के सिर फोड़ा है। उर्मिला ने मुम्बई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा को खत लिखकर लोकसभा चुनाव में मिली हार के लिए स्थानीय नेताओं की काबिलियत

मुंबई: पूर्व अभिनेत्री और कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी उर्मिला मातोंडकर ने हार का ठीकरा पार्टी के सिर फोड़ा है। उर्मिला ने मुम्बई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा को खत लिखकर लोकसभा चुनाव में मिली हार के लिए स्थानीय नेताओं की काबिलियत, कमजोर प्लानिंग, कार्यकर्त्ताओं से बेरुखी और पैसों की कमी का रोना रोने की शिकायत की है। उर्मिला मातोंडकर ने यह खत 16 मई को लिखा था। उर्मिला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने कड़ी मेहनत की लेकिन कांग्रेस संगठन से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला खासकर पदाधिकारी भूषण पाटिल और जिला अध्यक्ष अशोक सूत्राले से।
PunjabKesari
उर्मिला की यह चिट्ठी कांग्रेस नेताओं के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं है। क्योंकि शायद यह पहला मौका है जब पार्टी के किसी उम्मीदवार ने खुद की हार के लिए पार्टी संगठन और नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। उर्मिला ने पहली बार राजनीति में हाथ आजमाया था और कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार बनी थीं। कांग्रेस ने उनको नॉर्थ मुंबई से टिकट दिया था लेकिन वह भाजपा के गोपाल शेट्टी से हार गई।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस को भाजपा के हाथों लोकसभा चुनाव में करारी हार मिली। लोकसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस में अभी तक मंथन जारी है। राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद कांग्रेस के कई नेता और पदाधिकारियों ने भी इस्तीफे दिए। फिलहाल कांग्रेसी नेताओं के इस्तीफों का सिलसिला जारी है।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!