Edited By Pardeep,Updated: 17 Feb, 2025 12:58 AM

पंजाब के अमृतसर में दूसरे अमेरिकी सैन्य विमान से उतरे निर्वासितों में शामिल महिलाओं और बच्चों को ‘उड़ान के दौरान बेड़ियां नहीं लगाई गई थीं। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्कः पंजाब के अमृतसर में दूसरे अमेरिकी सैन्य विमान से उतरे निर्वासितों में शामिल महिलाओं और बच्चों को ‘उड़ान के दौरान बेड़ियां नहीं लगाई गई थीं। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
महिलाओं और बच्चों सहित 116 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर सी-17 विमान शनिवार देर रात अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा था और निर्वासित लोगों में से पुरुषों ने दावा किया था कि यात्रा के दौरान उन्हें बेड़ियों में जकड़ा गया था। अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा निर्वासित किया जाने वाला यह भारतीयों का दूसरा जत्था था।
सूत्रों ने बताया कि शनिवार को अमृतसर पहुंची उड़ान में ‘महिलाओं और बच्चों को उड़ान के दौरान बेड़ियां नहीं लगाई गईं थीं'। ये निर्वासित लोग पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान सहित अन्य राज्यों के मूल निवासी हैं।