इस दवाई से 47 फीसदी कोरोना मरीज़ों को अस्पताल से मिली छुट्टी

Edited By Riya bawa,Updated: 11 Apr, 2020 01:24 PM

us company claims 47 corona patients get discharged from hospital

इस दवा के देते ही आधे मरीज को वेंटिलेटर से हटा लिया गया, जबकि 47 फीसदी मरीज को बाद में अस्पताल से छुट्टी...

नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए कई महीनो से दुनिया भर के वैज्ञानिक और डॉक्टर रिसर्च कर रहे है।  इसी बीच राहत की खबर आई है कि अमेरिकी कंपनी जीलीड साइंस (Gilead Scienece) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उसने एक ऐसी दवाई तैयार की है, जिसका असर कोरोना वायरस के मरीज़ों पर दिखने लगा है। 

दवा देते ही आधे मरीज़ो को उतारा वेंटिलेटर से 
न्यू इंग्लैंड जनरल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक, जीलीड साइंस की इस दवा का क्लीनिकल ट्रायल किया गया इसके तहत ऐसे 53 मरीजों को चुना गया जो कोरोना वायरस के चलते गंभीर रूप से बीमार थे। इस दवा के देते ही आधे मरीज को वेंटिलेटर से हटा लिया गया, जबकि 47 फीसदी मरीज को बाद में अस्पताल से छुट्टी मिल गई।  इस ट्रायल के तहत दवाई की डोज़ अगल-अलग देशों के मरीज को दिए गए, जिसमें अमेरिका, यूरोप, कानाडा और जापान के मरीज शामिल हैं। PunjabKesari

ऐसे में इस दवाई से दुनिया भर में उम्मीदें जग गई है। हालांकि कंपनी का कहना है कि अभी पुख्ता तौर पर ये नहीं कहा जा सकता है कि इस दवाई से कोरोना के मरीज़ ठीक हो ही जाएंगे। दरअसल साइंस की भाषा में इसे कंट्रोल तरीके से नहीं आजमाया गया यानी ये नहीं पता लगाया जा सका कि अगर इन मरीजों को ये दवाई नहीं दी जाती तो क्या वो ठीक हो पाते या नहीं। फिलहाल वैज्ञानिकों ने कहा है कि अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता लेकिन उम्मीदें जरूर जग गई हैं। 

कई और ट्रायल करने पर भी विचार 
इस बीच अमेरिकी कंपनी ने कहा है कि वो कई और जगह अपनी दवाइयों का ट्रायल कर रहे हैं और मई में कुछ और बेहतर नतीजे सामने आ सकते हैं। दुनिया के कई देशों में फिलहाल अलग-अलग ड्रग्स पर शोध किए जा रहे हैं। इसमें मलेरिया की दवाई भी शामिल है। हाल ही में अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने  मलेरिया की दवाई को गेम चेंजर कहते हुए भारत का धन्यवाद किया था। कई और देशों में भी इसके इलाज़ के लिए ट्रायल किये जा रहे है, जिस से ये उम्मीद जगी है कि वायरस को ख़त्म किया जा सकता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!