EEZ समुद्री क्षेत्र से बगैर इजाजत गुजरा अमेरिकी युद्ध पोत, India ने जताया कड़ा विरोध

Edited By Tanuja,Updated: 10 Apr, 2021 11:04 AM

us navy sails in indian eez asserts it is right india s claim wrong

भारत की मंजूरी के बिना उसके विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (EEZ) के दायरे में अमेरिकी नौसेना पोत घुसने पर भारत द्वारा आपत्ति करने के बाद पेंटागन ...

न्यूयार्कः भारत की मंजूरी के बिना उसके विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (EEZ) के दायरे में अमेरिकी नौसेना पोत घुसने पर भारत द्वारा आपत्ति करने के बाद पेंटागन ने नौवहन अधिकारों का उपयोग करना अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुरूप बताया है। अमेरिकी नौसेना के पोत जॉन पॉल जोन्स के भारत के EEZ से गुजरने के संबंध में भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था।  केंद्र सरकार ने अमेरिकी युद्ध पोत जॉन पॉल जोंस के भारत के समुद्री क्षेत्र से बगैर इजाजत गुजरने पर कड़ी आपत्ति जताते  कहा कि हमने अमेरिकी पोत के हमारे विशेष आर्थिक क्षेत्र यानी EEZ से गुजरने के बारे में अपनी चिंताओं से राजनयिक चैनलों के माध्यम से अमेरिका को अवगत कराया है।

PunjabKesari

भारत  ने शुक्रवार को कहा कि जहाज के फारस की खाड़ी से मलक्का जलडमरूमध्य की ओर जाने पर नजर रखी गई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के कानून किसी अन्य देश को तटीय देश की बगैर इजाजत के युद्धाभ्यास की इजाजत नहीं देते हैं।  इसके जवाब में पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कह सकता हूं कि नौसेना के विध्वंसक पोत यूएसएस जॉन पॉल जोन्स ने मालदीव गणतंत्र के नजदीक समुद्री क्षेत्र में सामान्य परिचालन के तहत अहानिकारक तरीके से गुजरते हुए अपने नौवहन अधिकारों एवं स्वतंत्रता का उपयोग किया और ऐसे में उसने बिना पूर्वानुमति के उसके विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में परिचालन किया।''

PunjabKesari

किर्बी ने पेंटागन में संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप है। हम अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक उड़ान भरने, समुद्री परिचालन करने तथा परिचालन के अपने अधिकार तथा जिम्मेदारी को बनाए रखेंगे।'' किर्बी ने कहा कि नौवहन स्वतंत्रता को कायम रखना, अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत समुद्र के कानूनी उपयोग, आजादी एवं अधिकारों को बनाए रखना अमेरिका की जिम्मेदारी है। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!