अमेरिका ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, कहा- भारत जाने वाले रहें सावधान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Jan, 2018 01:43 PM

us released travel advisory

भारत में रेप की बढ़ती घटनाओं देखते हुए अमेरिका ने भारत आने वाली महिला पर्यटकों के लिए नई ट्रैवल एडवाजरी जारी की है। इसमें उसने अपने नागरिकों से भारत यात्रा में सावधानी बरतने को कहा है, जबकि पाकिस्तान की यात्रा के बारे में दोबारा सोचने की सलाह दी है।

वाशिंगटनः भारत में रेप की बढ़ती घटनाओं देखते हुए अमेरिका ने भारत आने वाली महिला पर्यटकों के लिए नई ट्रैवल एडवाजरी जारी की है। इसमें उसने अपने नागरिकों से भारत यात्रा में सावधानी बरतने को कहा है, जबकि पाकिस्तान की यात्रा के बारे में दोबारा सोचने की सलाह दी है।
PunjabKesari
ट्रैवल एडवाइजरी में रैकिंग
अमेरिका ने इस ट्रैवल एडवाइजरी में देशों को रैंक दिए हैं जिसमें भारत की रैंकिंग दो रखी गई है यानि सावधानी से यात्रा करें। पाकिस्तान को तीन पर जगह मिली है, जिसका मतलब है कि जाने के पहले एक बार जरूर विचार करें। वहीं वन रैंकिंग में आने वाले देशों के लिए सामान्य सावधानी वाले यात्रा हिदायतें हैं। इस एडवाइजरी में अफगानिस्तान को लेवल चार में रखा गया है यानि कि इस लेवल में रखे जाने वाले देशों की यात्रा नहीं करने की हिदायत दी गई है।

PunjabKesari

एडवाइजरी में सभी देशों के नाम
यह एडवाइजरी अमेरिका के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी की गई है। इस एडवाइजरी में सभी देशों के नाम हैं। इतना ही नहीं अमेरिका ने पहली बार ट्रैवल एडवाइजरी का आधार बदला है। अमेरिका ने ऐसा इसलिए किया ताकि अपने नागरिकों को यात्रा के लिए सही सुरक्षा जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।
PunjabKesari

भारत में बढ़ रहे हैं रेप मामले
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भारत को लेवल दो में रखने के पीछे अपराध और आतंकवाद को वजह बताया है। इसलिए अपने नागरिकों को भारत की यात्रा में पूरी हिदायत बरतने को कहा गया है। इतना ही नहीं अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा कि जम्मू-कश्मीर की यात्रा न करें हालांकि लद्दाख और लेह को इससे अलग रखा गया है। उसने अपने नागरिकों को भारत-पाकिस्तान सीमा के दस किलोमीटर के क्षेत्र से दूर रहने को कहा है इसमें अमेरिका ने आशंका जताई हैं कि सीमा के करीब दोनों देशों की सेनाओं के बीच अक्सर टकराव होते रहते हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसने सभी देशों के लिए एडवाइजरी जारी की है लेकिन इन देशों में अलग-अलग जगहों पर इस एडवाइजरी के लेवल में बदलाव भी हो सकता है।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!