ईरान पर अमरीकी प्रतिबंध : पूर्व राजनयिक ने भारत से सतर्क भूमिका निभाने को कहा

Edited By shukdev,Updated: 08 Oct, 2018 08:32 PM

us sanctions on iran former diplomat asks india to play cautious role

ईरान से तेल खरीदने वाले देशों को चार नवम्बर तक आयात बंद करने के अमरीकी निर्देश का उल्लंघन करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाए जाने के मुद्दे पर भारत को सार्वजनिक तौर पर आक्रामक रुख अपनाने की जरूरत नहीं है। यह बात भारत के एक पूर्व राजनयिक ने कही। सऊदी...

हैदराबाद: ईरान से तेल खरीदने वाले देशों को चार नवम्बर तक आयात बंद करने के अमरीकी निर्देश का उल्लंघन करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाए जाने के मुद्दे पर भारत को सार्वजनिक तौर पर आक्रामक रुख अपनाने की जरूरत नहीं है। यह बात भारत के एक पूर्व राजनयिक ने कही। सऊदी अरब, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजनयिक रहे तलमीज अहमद ने कहा कि भारत को सतर्क भूमिका निभानी है और उसमें देशहित को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘भारत का राष्ट्रीय हित ईरान के साथ संबंधों को बनाए रखने में है, साथ ही अमरीका से भी पूरी तरह दूरी नहीं बनानी है।’ अहमद ने कहा, ‘मेरा मानना है कि सही नीति होगी कि कुछ समय के लिए ईंधन के आयात में कुछ कमी लाई जाएगी और साथ ही अमरीका के साथ बातचीत जारी रहेगी ताकि सुनिश्चित हो सके कि अमरीकी नीति हमारे सरोकारों को ज्यादा जगह दे।’

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!