तपेदिक (टीबी) से निपटने के लिए अमेरिका-भारत ने बनाया गठबंधन

Edited By Tanuja,Updated: 27 Sep, 2018 05:43 PM

usaid india end tb alliance to eliminate tb announced

अमेरिका और भारत ने तपेदिक के प्रकोप से निपटने के लिए एक गठबंधन बनाया है। टीबी से भारत में हर मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। यूएस एजेंसीअमेरिका की एक सहायता एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि...

 न्यूयॉर्कः  अमेरिका और भारत ने तपेदिक के प्रकोप से निपटने के लिए एक गठबंधन बनाया है। टीबी से भारत में हर मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। यूएस एजेंसीअमेरिका की एक सहायता एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब तक कि भारत में तपेदिक महामारी पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता तब तक तपेदिक (टीबी) की चुनौती को सफलतापूर्वक निपटाया नहीं जा सकता।PunjabKesari
यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसआईडी) के प्रशासक मार्क ग्रीन ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा की उपस्थिति में न्यूयॉर्क में एक समारोह में ‘यूएसएआईडी-इंडिया एंड टीबी अलायंस’ गठित करने की घोषणा की। ग्रीन ने कहा कि इस गठबंधन के विशेषज्ञ भारत में तपेदिक से लडऩे के लिए नवीन दृष्टिकोण प्रदान करेंगे।  इसके सदस्यों में उद्योओं और नागरिक समाज के अगुवा लोग, शिक्षाविद्, वैज्ञानिक, नव प्रवर्तक, निवेशक और प्रवासी सदस्यों को शामिल किया गया है। घोषणा के दौरान टीम के दो सदस्य, विश्व स्वास्थ्य संगठन की महानिदेशक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन और ग्लोबल कॉलिशन ऑफ टीबी एक्टिविस्ट ब्लेसिना कुमार उपस्थित थे।
PunjabKesari
ग्रीन ने कहा कि दुनिया भर के टीबी के मामलों में से 27 प्रतिशत मामले भारत के हैं जहां इस बीमारी के कारण हर साल 4,21,000 लोगों को जान गंवानी पड़ती है। अपने भारत दौरे का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने टीबी बीमारी से उबरने वाले और उनके परिवारों के एक समूह से मुलाकात की और उनसे जांच एवं उपचार में आने वाली बाधाओं के बारे में जाना।

PunjabKesariउन्होंने कहा, ‘‘भारत को लेकर आशावादी होने का कारण यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए एक महत्त्वाकांक्षी लेकिन प्रतिबद्धता जाहिर की है।’’  ग्रीन ने बताया कि यूएसएआईडी ने शुरूआत में तीन करोड़ डॉलर की सहायता देने की बात कही है जो अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी पर निर्भर होगी।      

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!