UP की डेढ़ करोड़ आबादी दूसरा कोविड वैक्सीन का टीका लेने में पिछड़ी

Edited By Anil dev,Updated: 30 Oct, 2021 11:13 AM

uttar pradesh corona vaccination rajasthan health minister mansukh mandaviya

उत्तर प्रदेश भले ही कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में देश में सबसे आगे है, लेकिन यहीं पर दूसरी डोज अब तक न ले पाने वाले लोगों की भी संख्या सबसे ज्यादा है। उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान का नंबर आता है, जहां कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज न...

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश भले ही कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में देश में सबसे आगे है, लेकिन यहीं पर दूसरी डोज अब तक न ले पाने वाले लोगों की भी संख्या सबसे ज्यादा है। उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान का नंबर आता है, जहां कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज न ले पाने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय की मीटिंग में जो आंकड़ा पेश किया गया है, उसके मुताबिक यूपी में अब भी 1.5 करोड़ से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज तो ली है। लेकिन अब भी दूसरी डोज के लिए इंतजार कर रहे हैं।

PunjabKesari

एमपी और राजस्थान भी दूसरे और तीसरे नंबर पर
इसके अलावा मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा का है। राजस्थान में 86 लाख लोगों को अब भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगी है। देश में टीका लगवाने वाले कुल 35 फीसदी ऐसे लोग इन तीन राज्यों में ही हैं, जिन्होंने दूसरी डोज नहीं ली है। देश के कुल 17 राज्यों में करीब 10 करोड़ ऐसे लोग हैं, जिन्हें अब तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगी है। हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया ने मीटिंग के दौरान इसे लेकर चिंता जाहिर की है। इससे पहले स्वास्थ्य सचिव की ओर से इन राज्यों को चिट्ठी लिखकर याद दिलाया गया था कि वे दूसरी डोज में तेजी लाएं।

PunjabKesari

दस करोड़ लोगों को दूसरी डोज देना जरूरी
दरअसल इन 10 करोड़ से ज्यादा लोगों में से बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है, जिन्हें टीका लगे हुए 6 सप्ताह से ज्यादा का वक्त बीत गया है। आंकड़ों के मुताबिक इनमें से करीब 40 फीसदी से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिन्हें पहला टीका लगे हुए 6 सप्ताह का वक्त बीत गया है। इसके अलावा 32 फीसदी लोगों को 2 सप्ताह से ज्यादा समय हो गया है। हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से वैक्सीनेशन में तेजी लाने का सुझाव दिया गया है और घर-घर जाकर भी टीके लगाने को भी कहा गया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस साल के अंत तक देश के सभी वयस्कों को टीका लगाने का ऐलान किया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!