बीजेपी दल-बदल का खेल करेगी तो हम उसका जवाब देंगे- हरीश रावत

Edited By Anu Malhotra,Updated: 12 Oct, 2021 03:44 PM

uttarakhand harish rawat bjp congress

उत्तराखंड में कांग्रेस की प्रदेश चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने मंगलवार को कहा कि अगर भाजपा दल-बदल का खेल खेलेगी तो हम भी चूकेंगे नहीं। रावत ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस दल-बदल को प्रश्रय नहीं देती।

देहरादून- उत्तराखंड में कांग्रेस की प्रदेश चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने मंगलवार को कहा कि अगर भाजपा दल-बदल का खेल खेलेगी तो हम भी चूकेंगे नहीं। रावत ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस दल-बदल को प्रश्रय नहीं देती। 
 

2017 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे
बता दें कि साल 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से 10 विधायक पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो गए थे। इस बार भी अगले साल की शुरूआत में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों से पहले, उत्तरकाशी की पुरोली सीट से कांग्रेस विधायक रहे राजकुमार, कांग्रेस के समर्थन से जीते धनोल्टी के निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार और भीमताल के निर्दलीय विधायक भाजपा का दामन थाम चुके हैं लेकिन आर्य और उनके नैनीताल से विधायक पुत्र संजीव को पार्टी में शामिल करवाकर कांग्रेस ने सत्ता विरोधी लहर को थामने की कोशिश में लगी भाजपा को जबरदस्त झटका दिया है ।


इस संबंध में रावत ने कहा कि उन्हें वह 'शगुन की ठेकी' (मटकी) मानते हैं जो पूरी तरह से दही से भरी हुई है । उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पिछली बार शगुन की ठेकी उनकी तरफ (भाजपा में) चली गई थी जो इस बार हमारे पास आ गई है।


कांग्रेस की प्रदेश चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष रावत ने कहा कि भाजपा के कुशासन और हर मोर्चे पर विफलता से त्रस्त जनता कांग्रेस को एक 'आवश्यक विकल्प' के रूप में देख रही है। उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में लोगों ने भाजपा को कांग्रेस का केवल एक विकल्प माना लेकिन इस बार जनता कांग्रेस को भाजपा का आवश्यक विकल्प मान रही है।


इस बार के मुख्य चुनाव में ये मुद्दे प्रमुख रहेंगे
इस बार के मुख्य चुनावी मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि 'भाजपा हटाओ', 'डबल इंजन फेल', 'किसानों को कुचला, दबाया', 'लोकतंत्र खतरे में' और ‘अर्थव्यवस्था को चौपट किया’ जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!