इलाज के लिए US-नीदरलैंड जा सकते हैं रॉबर्ट वाड्रा, मगर लंदन नहीं: दिल्ली कोर्ट

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 Jun, 2019 02:14 PM

vadra has been allowed by court to travel to usa netherlands not london

मनी लॉन्ड्रिंग मामले का सामना कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई कारोबारी राबर्ट वाड्रा को इलाज के लिए विदेश जाने की सोमवार को विशेष अदालत ने अनुमति दे दी। वाड्रा ने ट्यूमर के इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी थी।

नई दिल्लीः मनी लॉन्ड्रिंग मामले का सामना कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई कारोबारी राबर्ट वाड्रा को इलाज के लिए विदेश जाने की सोमवार को विशेष अदालत ने अनुमति दे दी। वाड्रा ने ट्यूमर के इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगी थी। विशेष अदालत के न्यायाधीश अरविंद कुमार ने वाड्रा को छह सप्ताह के लिए अमेरिका और हालैंड जाने की अनुमति दी है। उन्होंने अपनी याचिका में लंदन जाने की अनुमति मांगी थी।
PunjabKesari
वाड्रा की याचिका पर सुनवाई कर फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था। वाड्रा पर लंदन में 19 लाख पौंड में संपत्ति खरीदने का हवाला मामला चल रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति की तरफ से अधिवक्ता के टी.एस. तुलसी अदालत में हाजिर हुए। उन्होंने अदालत से कहा कि यदि प्रवर्तन निदेशालय को वाड्रा के लंदन जाने पर आपत्ति है तो वह वहां नहीं जाएंगे। निदेशालय की ओर से महाधिवक्ता तुषार मेहता और अधिवक्ता नितेश राणा ने अदालत में वाड्रा की याचिका का विरोध किया।

PunjabKesari

न्यायाधीश कुमार ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद वाड्रा को छह सप्ताह के लिए अमेरिका और हालैंड जाने की इजाजत दे दी। वाड्रा को अपनी विदेश यात्रा के कार्यक्रम को सौंपने का आदेश भी अदालत ने दिया है। उल्लेखनीय है कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दर्ज ईडी का मामला लंदन के 12 ब्रायनस्टन स्क्वॉयर में 19 लाख पाउंड कीमत की संपत्ति की खरीद में हुए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से जुड़ा है। इस संपत्ति पर रॉबर्ट वाड्रा का कथित तौर पर मालिकाना हक होने का आरोप है।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!