Edited By Mahima,Updated: 16 Sep, 2024 11:29 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 16 सितंबर को अहमदाबाद में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान देश की पहली 'वंदे मेट्रो' सेवा की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर, पीएम मोदी अहमदाबाद और भुज के बीच वंदे मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे और साथ ही कई अन्य वंदे भारत...
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 16 सितंबर को अहमदाबाद में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान देश की पहली 'वंदे मेट्रो' सेवा की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर, पीएम मोदी अहमदाबाद और भुज के बीच वंदे मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे और साथ ही कई अन्य वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन का कार्य भी करेंगे। इसके अतिरिक्त, पीएम मोदी अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच मेट्रो रेल सेवा के दूसरे चरण का शुभारंभ भी करेंगे।
वंदे मेट्रो का रूट और टाइमिंग
रूट
वंदे मेट्रो का रूट अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच होगा, जो दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को काफी कम कर देगा। यह मेट्रो अहमदाबाद के मोटेरा से शुरू होकर गांधीनगर के गिफ्ट सिटी तक जाएगी। इस मेट्रो के पहले चरण में गांधीनगर के आठ स्टेशनों पर सेवा प्रदान की जाएगी। आने वाले समय में यह मेट्रो सचिवालय, अक्षरधाम, पुराने सचिवालय, सेक्टर 16, सेक्टर 24 और महात्मा मंदिर तक विस्तारित होगी।
टाइमिंग
पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अहमदाबाद से भुज के बीच वंदे मेट्रो की सेवा 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी। यह ट्रेन भुज से सुबह 5:05 बजे रवाना होगी और अहमदाबाद जंक्शन पर सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी। इस यात्रा की कुल दूरी 360 किलोमीटर है, जिसे ट्रेन 5 घंटे 45 मिनट में तय करेगी।
केवल इतना किराया किया तय
वंदे मेट्रो की यात्रा बेहद किफायती होगी। अहमदाबाद से गांधीनगर की यात्रा के लिए केवल ₹35 का किराया तय किया गया है। यह मेट्रो एक घंटे के भीतर यात्रियों को अहमदाबाद के वासना एपीएमसी से गांधीनगर के गिफ्ट सिटी पहुंचा देगी।
प्रधानमंत्री मोदी की अन्य योजनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी गांधीनगर में री-इन्वेस्ट 2024 के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री कच्छ में 30 मेगावाट की सौर प्रणाली, कच्छ लिग्नाइट थर्मल पावर स्टेशन, और मोरबी तथा राजकोट में 220 किलोवोल्ट सब स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।
PMAY योजना के तहत विकास
प्रधानमंत्री मोदी पीएमएवाई-ग्रामीण योजना के तहत 30,000 से अधिक घरों को मंजूरी देंगे और इन घरों के लिए पहली किस्त जारी करेंगे। साथ ही, पीएमएवाई योजना के तहत नए घरों के निर्माण की शुरुआत भी करेंगे। यह कदम हजारों परिवारों को उनके सपनों के घर प्राप्त करने में मदद करेगा और ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।