जिला साम्बा की विलेज डिफैंस कमेटी के मेंबर ने आज जिला मुख्यालय नंदनी में एस.एस.पी. साम्बा राजेश शर्मा से भेंट करके अपनी समस्याओं को रखा।
साम्बा : जिला साम्बा की विलेज डिफैंस कमेटी के मेंबर ने आज जिला मुख्यालय नंदनी में एस.एस.पी. साम्बा राजेश शर्मा से भेंट करके अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान नंदनी के पार्क में एकत्रित हुए वी.डी.सी. सदस्यों ने कहा कि आंतकवाद को खत्म करने के लिए राज्य में वी.डी.सी. को बनाया गया था और हर पंचायत की वी.डी.सी. टीम के 2-3 एस.पी.ओ. के साथ उनकी पूरी टीम बनाई गई थी और उसी हिसाब से वेतन दिया दिया जाता था, लेकिन मौजूदा समय में एस.पी.ओ. उनके हिस्से का वेतन नहीं दे रहे हैं ।
वी.डी.सी. सदस्य दीवान, राजू, सुरिंद्र, अशोक, झंकार ने कहा कि कुछ सालों से वी.डी.सी. एस.पी.ओ. का वेतन ऑनलाइन हो गया है और उनके खाते में वेतन आता है, लेकिन व उसका वटवारा अपने सदस्यों के साथ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से एस.पी.ओ. के खाते में वेतन आता है, उसी तरह से मेंबर के खाते में भी वेतन आना चाहिए ताकि उनके परिवार का गुजारा भी हो सके और व भी किसी सरकारी खाते में आ सके। वहीं एस.एस.पी. ने उन्हें अश्वासन देते हुए कहा कि अगर कोई भी एस.पी.ओज अपने सदस्य को वेतन नहीं देता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
पीएम मोदी चुने गए सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष, अमित शाह को भी मिली जगह
NEXT STORY