नजरिया: मोदी के सामने फेल हुआ राहुल गांधी का हर दांव!

Edited By Anil dev,Updated: 09 Aug, 2018 03:21 PM

vice president election narendra modi congress rahul gandhi

पीएम नरेंद्र मोदी की सधी हुई रणनीति के आगे नौसिखिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का हर दांव धराशायी हो रहा है। एक माह के भीतर कांग्रेस ने दूसरी बार संसद में मुंह की खाई है। पहले लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव में हुई वोटिंग पर और अब राज्यसभा के...

नेशनल डेस्क (संजीव शर्मा): पीएम नरेंद्र मोदी की सधी हुई रणनीति के आगे नौसिखिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का हर दांव धराशायी हो रहा है। एक माह के भीतर कांग्रेस ने दूसरी बार संसद में मुंह की खाई है। पहले लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव में हुई वोटिंग पर और अब राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव में। खास बात यह रही की दोनों ही बार कांग्रेस ने जिस समर्थन के दावे किए उससे कम ही मत मिले।  

PunjabKesari

अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में महज 125 वोट पड़े थे और सरकार के पक्ष में 325 वोट गए थे। और आज भी राज्यसभा में सरकार /एनडीए के पक्ष में 125 मत गए जबकि कांग्रेस उम्मीदवार 105 पर जाकर रुक गए। हालांकि दोनों ही बार एनडीए/सरकार की जीत तय थी, लेकिन जो बात  आश्चर्यजनक थी वो थे कांग्रेस के दावे। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग को लेकर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि कौन कहता है हमारे पास नंबर गेम नहीं है। हालांकि अविश्वास प्रस्ताव तेलगुदेशम पार्टी ने रखा था लेकिन कांग्रेस ही उसे लेकर ज्यादा सक्रिय थी।

PunjabKesari

बाद में सोनिया गांधी के नंबर गेम वाले उस ब्यान की जो हवा सदन के भीतर निकली उसने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया। इसके बावजूद कांग्रेस ने राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव लड़ा। हालांकि शुरू में यह खबर आई थी कि एनसीपी की वंदना चव्हान उम्मीदवार होंगी, लेकिन बाद में कांग्रेस ने कर्नाटक से अपने सांसद हरी प्रसाद को मैदान में उतारा। वास्तव में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार चतुर सुजान हैं। वे यह तो जानते ही थे कि उनका उम्मीदवार नहीं जीतेगा, लेकिन उम्मीदवार वापस लेकर उन्होंने अपने लिए भविष्य की संभावनाएं भी जिन्दा रखी हैं। वे जब चाहें तब पाला बदल सकते हैं। 

PunjabKesari

उधर इन दोनों घटनाओं के बाद मोदी-शाह की टीम उत्साह से लबालब है। उन्होंने लोकसभा में तथाकथित महागठबंधन को धत्ता बताने के बाद अब कांग्रेस को राज्यसभा में धूल चटाकर पार्टी का मनोबल ऊंचा रखने में सफलता हासिल की है। इस बहाने अब राफेल जैसे मसले भी नेपथ्य में चले जाएंगे। कांग्रेस वैसे भी लगभग उस मुद्दे से किनारा कर चुकी है। यहां भी जिस तेजी से सरकार ने फ्रांस सरकार की स्टेटमेंट जारी करवाई वह सरकार के रणनीतिकारों की कुशलता का परिचायक था। उधर राहुल गांधी का सारा किया धरा बराबर हो चुका है। 

PunjabKesari

कार्यसमिति से पुराने चेहरों को बाहर करने के बाद उनसे कुछ नया करने की उम्मीद थी। लेकिन इन दो असफलताओं से निश्चित ही कांग्रेस बैकफुट पर है। इसका सीधा असर कांग्रेस की लोकसभा की संभावनाओं पर पड़ेगा। यह लगभग अब साफ होता जा रहा यही कि अव्वल तो महागठबंधन बनेगा ही नहीं और यदि बना भी तो कांग्रेस की सरमायेदारी में नहीं,और राहुल गांधी के नामपर तो बिलकुल भी नहीं। ऐसे में राहुल गांधी को अपनी टीम पर फिर से सोचना होगा। निश्चित तौर पर जिस राह वे जा रहे हैं वो प्रधानमंत्री पद और सरकार बनाने की तरफ जाती प्रतीत नहीं हो रही। अगर यह तुरंत नहीं किया गया तो बहुत देर हो जाएगी।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!