Edited By Anil dev,Updated: 06 Aug, 2022 12:33 PM

देश मे उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग चल रही हैं, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उपराष्ट्रपति का चेहरा कौन होगा।
नेशनल डेस्क : देश मे उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग चल रही हैं, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उपराष्ट्रपति का चेहरा कौन होगा। दूसरी तरफ लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के सांसद पिता को पत्र लिखा है कि लोकसभा और राज्यसभा, दोनों ही सदनों के संसदीय दल के सदस्यों ने उपराष्ट्रपति चुनने के लिए होने वाले मतदान से दूर रहने का फैंसला लिया है।
सुदीप बंदोपाध्याय ने ये पत्र 4 अगस्त गुरूवार के दिन भेजा था जो अब सामने आया है, लोकसभा में टीएमसी संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने शिशिर अधिकारी को भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि स्पीकर को भी भेजी है।
शुभेंदु अधिकारी के टीएमसी छोड़ने के बाद शिशिर अधिकारी भी 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल तो हो गए थे, लेकिन उन्होनें लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया था।भेजा है।