VIDEO: समुद्र में मशीन गन से गोलियां दागते नजर आए राजनाथ सिंह

Edited By Seema Sharma,Updated: 30 Sep, 2019 11:24 AM

video rajnath singh seen firing from machine gun in the sea

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को गोवा के तट पर भारतीय नौसेना के सबसे बड़े जहाज आईएनएस विक्रमादित्य में मशीन गन थामी और समुद्र में तड़ातड़ गोलियां दागीं। उनके फायरिंग करने का वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान उन्होंने विमान वाहक के डेक से...

गोवा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को गोवा के तट पर भारतीय नौसेना के सबसे बड़े जहाज आईएनएस विक्रमादित्य में मशीन गन थामी और समुद्र में तड़ातड़ गोलियां दागीं। उनके फायरिंग करने का वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान उन्होंने विमान वाहक के डेक से हेलीकॉप्टर द्वारा रात में उड़ान संचालन सहित नौसैनिक अभियानों की विस्तृत श्रृंखला को भी देखा। इतना ही नहीं उन्होंने जहाज पर नौसेना के अधिकारीयों के साथ योगा भी किया। राजनाथ सिंह ने आईएनएस विक्रमादित्य में दौरे की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि आईएनएस विक्रमादित्य में 24 घंटे का समय गुजारा, यह एयरक्राफ्ट कैरियर समंदर का सिकंदर है।

 

वहीं इस दौरान राजनाथ ने कहा कि मैं भारतीय नौसेना के बहादुर सैनिकों द्वारा दिखाए गए व्यावसायिकता, प्रतिबद्धता और उत्साही दृष्टिकोण को देखकर वाकई प्रभावित हूं। मैं एक बार फिर दोहराना चाहता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि हिंद महासागर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नौसेना के अभियान ने क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा स्थिति को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि नौसेना के नियमित प्रशिक्षण, गुणवत्ता रखरखाव और रणनीतिक स्थितिजन्य जागरूकता की वजह से वह बहुत उच्च स्तर की तैयारियों को बनाए रखने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि नौसेना की तैनाती को कूटनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो मित्र देशों के साथ संबंध बनाने के लिए आवश्यक है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!