अक्सर आपने एक कहावत सुनी होगी कि डोन्ट जज ए बुक बॉय इट्स कवर। कई बार रियल लाइफ में भी ऐसा ही होता है कि हम किसी इंसान के बारे में सोचते हैं और हो कुछ और जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जिसे बाबा समझकर लड़के बदतमीजी कर रहे थे उसने ही उन्हे पटक डाला।
नई दिल्ली: अक्सर आपने एक कहावत सुनी होगी कि डोन्ट जज ए बुक बॉय इट्स कवर। कई बार रियल लाइफ में भी ऐसा ही होता है कि हम किसी इंसान के बारे में सोचते हैं और हो कुछ और जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जिसे बाबा समझकर लड़के बदतमीजी कर रहे थे उसने ही उन्हे पटक डाला।
दरअसल एक भगवा रंग धरी महात्मा जब पहलवानो के बीच हो रहे झगडे को शांत करने आए थे। इसी दौरान पहलवान ही उनसे ही हाथपाई करने लगे। कहानी में ट्विस्ट तब आया जब बाबा ने गुस्से में धोबी पछाड़ पर मार सभी पहलवानों को पटक डाला। वहां खड़े लोगों ने जब बाबा का यह रूप देखा तो दंग रह गए। इस वीडियो आईपीएस ऑफिसर दिपांशु कारा ने सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए लिखा कि किसी भी किताब को कभी उसके कवर से जज मत करो। वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है।
MPBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, छात्राओं ने मारी बाजी, ऐसे करें रिजल्ट चेक
NEXT STORY