महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, दर्शक सिनेमाघरों में ले जा सकेंगे खाने-पीने का सामान

Edited By Yaspal,Updated: 13 Jul, 2018 09:00 PM

viewers will be able to take food and drink items

महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म देखने के शौकीन लोगों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश में अब 1 अगस्त से सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के साथ-साथ खाने का लुफ्त उठा सकेंगे।

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म देखने के शौकीन लोगों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश में अब 1 अगस्त से सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के साथ-साथ खाने का लुफ्त उठा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, फडणवीस सरकार ने अपनी नीतियों में बड़ा बदलाव किया है। अब नई नीति के तहत दर्शक सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स के अंदर खाने-पीने की चीजें ले जा सकेंगे।

PunjabKesari

अभी तक सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स के अंदर खाने-पीने की वस्तुएं ले जाने की अनुमति नहीं थी, जिसके चलते दर्शकों को मजबूर होकर मल्टीप्लेक्स के अंदर से ही महंगे दामों पर खाने पीने की चीजें खरीदनी पड़ती हैं। हालांकि सरकार के इस फैसले के बाद फिल्म देखने वाले दर्शकों को कुछ राहत मिल सकेगी क्योंकि अब जो सिनेमाहॉल या मल्टीप्लेक्स इस नियम का पालन नहीं करेगा तो फडणवीस सरकार उसके खिलाप कड़ी कार्रवाई करेगी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि इससे पहले एक जनहित याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी खाने-पीने के सामानों पर ज्यादा दाम वसूलने पर सिनेमाघर मालिकों को जमकर फटकार लगाई थी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) सिनेमाघरों में खाने-पीने के सामानों पर अधिक दाम वसूलने को लेकर विरोध प्रदर्शन करती आई है। पार्टी ने इस मामले पर सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स मालिकों को आंदोलन की चेतावनी भी दी थी।

PunjabKesari
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!