Edited By Seema Sharma,Updated: 30 Nov, 2022 08:40 AM

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर (Vice Chairman Vikram S Kirloskar) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
नेशनल डेस्क: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर (Vice Chairman Vikram S Kirloskar) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह 64 साल के थे। मोटर वाहन निर्माता कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हमें टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर के 29 नवंबर 2022 को असामयिक निधन की सूचना देते हुए अत्यंत दुख हो रहा है।
दुख की इस घड़ी में हम सभी से अनुरोध करते हैं कि दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।'' कंपनी ने बताया कि उन्हें बुधवार दोपहर एक बजे बेंगलुरु के हेब्बल शवदाहगृह में अंतिम श्रद्धांजलि दी जा सकती है। कई तरह के वाहनों की बिक्री करने वाली टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) जापान की ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टोयोटा मोटर और किर्लोस्कर ग्रुप का संयुक्त उद्यम है।