सिंघु बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ उतरे गांववाले, हाइवे खाली करने की मांग...पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Edited By Seema Sharma,Updated: 28 Jan, 2021 03:07 PM

villagers descended against farmers on singhu border police increased security

गणतंत्र दिवस पर लाल किले को आहत करने और तिरंगे का अपमान करने को लेकर देशभर में किसानों के खिलाफ गुस्से की लहर है। हर कोई ट्रैक्टर मार्च की आड़ में किसानों की गणतंत्र पर की गई हिंसा की निंदा कर रहा है। इसी बीच गुरुवार को सिंघु बॉर्डर के पास रहने वाले...

नेशनल डेस्क: गणतंत्र दिवस पर लाल किले को आहत करने और तिरंगे का अपमान करने को लेकर देशभर में किसानों के खिलाफ गुस्से की लहर है। हर कोई ट्रैक्टर मार्च की आड़ में किसानों की गणतंत्र पर की गई हिंसा की निंदा कर रहा है। इसी बीच गुरुवार को सिंघु बॉर्डर के पास रहने वाले गांव के लोग किसानों के खिलाफ नारेबाजी करते हुई हाईवे पर आ गए। गांव वालों ने किसानों को सिंघु बॉर्डर खाली करने को कहा है। गांवालों ने कहा कि हमारे लिए सबसे पहले देश और तिरंगे का सम्मान है और इसका अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। भारी संख्या में लोगों के सिंघु बॉर्डर आने को लेकर दिल्ली पुलिस ने हाईवे पर सुरक्षा बढ़ा दी।

PunjabKesari

गांव वालों के साथ हिंदू सेना संगठन के लोग भी सिंघु बॉर्डर पर पहुंच गए। सिंघु बॉर्डर पर पिछले 60 से ज्यादा दिनों से किसान डटे हुए हैं। बॉर्डर बंद होने का कारण भी लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि गणतंत्र दिवस पर किसानों ने दिल्ली में काफी हंगामा किया और लाल किले की प्राचीर पर दूसरे धर्म के झंडे के साथ किसानों का भी झंडा लगाया। इतना ही नहीं किसानों ने लाल किले को काफी नुकसान भी पहुंचाया और वहां तोड़फोड़ की। पुलिस पर भी किसानों ने हमला किया और इसनें 300 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। दिल्ली में किसानों की हिंसा के खिलाफ अब पुलिस ने भी एक्शन लेना शुरू कर दिया है।

PunjabKesari

दिल्ली पुलिस ने किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा को लेकर योगेंद्र यादव और बलबीर सिंह राजेवाल समेत 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी किया है और पूछा है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। अधिकारियों ने गुरुवार को इस बारे में बताया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इन किसान नेताओं से तीन दिन में अपना जवाब देने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि किसान नेताओं को यह नोटिस इसलिए जारी किया गया है क्योंकि उन्होंने मंगलवार को ट्रैक्टर परेड के लिए तय दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!