Vinesh Phogat को मिला गोल्ड मेडल, बोलीं- भविष्य में क्या करूंगी नहीं जानती

Edited By Yaspal,Updated: 26 Aug, 2024 06:04 AM

vinesh phogat got a gold medal said i don t know what i will do in the future

पेरिस ओलंपिक में पदक से चूकने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने कहा कि वह अपने लोगों के साथ हैं और यह उनके लिए एक बड़ा पदक है। विनेश रविवार हरियाणा में अपने गृहनगर झज्जर पहुंची

झज्जरः पेरिस ओलंपिक में पदक से चूकने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने कहा कि वह अपने लोगों के साथ हैं और यह उनके लिए एक बड़ा पदक है। विनेश रविवार हरियाणा में अपने गृहनगर झज्जर पहुंची। यहां उन्हें मार्की इवेंट में खेल में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान विनेश ने अपना जन्मदिन भी मनाया। विनेश ने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है, मेरे लोग मेरे साथ खड़े हैं। इससे बड़ा कुछ नहीं। भविष्य के बारे में कौन जानता है। मुझे नहीं पता कि मैं भविष्य में क्या करूंगी। मैं हूं आज यहां अपने लोगों के बीच यह मेरा पदक है...मैं खुश हूं।''
PunjabKesari
विनेश ने कहा कि मैं जल्द ही आप सबके समक्ष आऊंगी और पूरी बात रखूंगी। बड़ा सवाल यह है कि क्या फाइनल बाउट से पूर्व विनेश के खिलाफ किसी तरह की साजिश रची गई थी? विनेश फोगाट ओलंपिक में अपनी भागीदारी से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शोषण का आरोप लगाकर प्रदर्शन करने वाले पहलवानों का मुख्य चेहरा थीं।

ऐसे में इस बात को लेकर काफी उत्सुकता है कि विनेश पेरिस ओलंपिक में अपने साथ हुए अनुभव पर क्या कहना चाहती हैं। इस पर विनेश ने कहा, "मौजूदा समय में मैं इस बारे में इतना ही कहना चाहती हूं कि जल्द ही इसे लेकर आप सबके समक्ष आऊंगी और पूरी बात रखूंगी।" बता दें कि पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल में विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले तक पहुंच गई थीं। हालांकि, फाइनल मैच से कुछ घंटे पहले नियमानुसार जब उनका वजन मापा गया तो यह निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक था, जिसकी वजह से विनेश फोगाट को इस इवेंट से अयोग्य घोषित कर दिया था।
PunjabKesari
सर्व खाप पंचायत ने गोल्ड मेडल देकर किया सम्मानित
विनेश ने इस मामले के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट में भी फैसला विनेश के खिलाफ आया। इस तरह से विनेश न केवल गोल्ड मेडल से चूक गईं, बल्कि उनको सिल्वर मेडल भी नहीं मिल पाया। विनेश ने हताशा में पेरिस ओलंपिक के दौरान ही कुश्ती से अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। हाल ही में विनेश फोगाट पेरिस से भारत लौटी हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर उनके गांव में विनेश का शानदार स्वागत किया गया था। रविवार को रोहतक में विनेश के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सर्व खाप पंचायत ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। भारत में उनका सम्मान एक गोल्ड मेडलिस्ट की तरह ही हुआ था

CAS ने तीन बार बढ़ाई तारीख
कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा में रजत पदक के लिए भारतीय पहलवान विनेश फोगाट द्वारा दायर आवेदन को खारिज कर दिया है। सीएएस ने अपना फैसला सुनाने के लिए एक बयान जारी किया जिसमें लिखा था,"7 अगस्त को विनेश फोगाट द्वारा दायर आवेदन खारिज कर दिया गया है।" विनेश को महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल से पहले 50 किग्रा वजन सीमा से अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। वजन के दौरान उसका वजन तय सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया। स्वर्ण पदक के लिए उनका मुकाबला संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से होना था। अपनी अयोग्यता के बाद, फोगट ने 7 अगस्त को सीएएस से उन्हें रजत पदक देने का अनुरोध किया था।

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अनुसार, फैसला मंगलवार 13 अगस्त को रात 9:30 बजे IST के लिए निर्धारित किया गया था। आईओए ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि लेकिन इसे 16 अगस्त तक बढ़ा दिया था। CAS ने पहले समय सीमा 13 अगस्त तक बढ़ा दी थी। सीएएस ने विनेश फोगट बनाम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति मामले में एकमात्र मध्यस्थ माननीय डॉ एनाबेले बेनेट के लिए 13 अगस्त, 2024 को शाम 6 बजे तक निर्णय देने का समय बढ़ा दिया है।" विनेश सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंची थीं। अपनी अयोग्यता के एक दिन बाद, विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने के अपने फैसले की भी घोषणा की।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!