बंगाल में रोड शो पर हिंसा- अमित शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज, तेजिंदर बग्गा भी हिरासत में

Edited By Seema Sharma,Updated: 15 May, 2019 10:57 AM

violence on road show in bengal complaint against amit shah

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले पश्चिम बंगाल में हालत बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद कई भाजपा कार्यकर्त्ताओं को देर रात हिरासत में ले लिया गया है।

कोलकाताः लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले पश्चिम बंगाल में हालत बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद कई भाजपा कार्यकर्त्ताओं को देर रात हिरासत में ले लिया गया है। वहीं टीएमसी ने अमित शाह के खिलाफ कोलकाता में शिकायत दर्ज करवाई है तो दूसरी तरफ देर रात करीब 3 बजे तेजिंदर पाल सिंह बग्गा समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है।
 

BJP IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बुधवार सुबह ट्वीट करके आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने देर रात भाजपा नेताओं की धरपकड़ का आदेश दिया जिसके बाद कोलकाता में कई नेताओं को रात को ही उठा लिया गया। वहीं ममता ने धमकी दी कि वह इस लड़ाई में हार मानने के मूड में नहीं है। ममता ने कहा कि अगर ऐसे हालात रहे तो वह बंगाल में स्थित भाजपा के दफ्तर पर भी कब्जा कर लेगी। उल्लेखनीय है कि शाह के मंगलवार को हुए रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी थी, रोड शो खत्म ही होने वाला था कि इसी दौरान हंगामा हो गया। टीएमसी और भाजपा कार्यकर्त्ता आपस में भिड़ गए। रोड शो में आगजनी भी की गई। बता दें कि लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में कुल 9 सीटों पर मतदान होना है, इसमें कोलकाता शहर की सीटें भी शामिल हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!