केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों से VIP कल्चर किया खत्म

Edited By vasudha,Updated: 11 Sep, 2019 03:33 PM

vip culture ended from delhi government hospitals

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही केजरीवाल सरकार आमजन को लेकर कई बड़े फैसले ले रही है। अब सरकार ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में वीआईपी कल्चर पर लगाम लगा दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी...

नेशनल डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही केजरीवाल सरकार आमजन को लेकर कई बड़े फैसले ले रही है। अब सरकार ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में वीआईपी कल्चर पर लगाम लगा दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 

PunjabKesari

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि अब सरकारी अस्पतालों में किसी भी वीआईपी शख्स को प्राइवेट रूम नहीं दिया जाएगा। सरकार की नजर में सभी मरीज एक जैसे है न तो कोई खास है और न ही आम। दिल्ली के अस्पतालों में सभी नागरिकों को एक जैसा इलाज मिलेगा जिसकी गुणवत्ता और बेहतर की जाएगी।  

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में 13,899 बेड बढ़ाने का फैसला किया है। यह दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के मौजूदा बेड की संख्या से 120 प्रतिशत ज्यादा है, अभी दिल्ली में 11,353 बेड हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों को एसी करने के लिए भी काम किया जा रहा है। 

PunjabKesari

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं को लेकर केजरीवाल को एक रिपार्ट सौंपी थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि दिल्ली सरकार के 38 अस्पतालों में बेड्स की मौजूदा क्षमता 11,353 है. इसके अलावा 13,899 बेड्स की क्षमता को और जोड़ा जा रहा है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्‍ली के कई इलाकों में नए अस्‍पतालों का निर्माण भी किया जाएगा। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!