कश्मीरी युवक का वीडियो वायरल, पीएम मोदी से की वाइन शॉप खुलवाने की अपील (वीडियो देखिए)

Edited By prachi upadhyay,Updated: 08 Aug, 2019 05:04 PM

viral video kashmir anantnaag wine shop modi government twitter

एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर चारों तरफ हंगामा मचा हुआ तो वहीं दूसरी तरफ, एक कश्मीरी युवक पीएम मोदी से अपने इलाके में वाइन शॉप यानी दारू की दुकान खुलवाने की रिक्वेस्ट कर रहा है। युवक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

नेशनल डेस्क: एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर चारों तरफ हंगामा मचा हुआ तो वहीं दूसरी तरफ, एक कश्मीरी युवक पीएम मोदी से अपने इलाके में वाइन शॉप यानी दारू की दुकान खुलवाने की रिक्वेस्ट कर रहा है। युवक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

PunjabKesari

वीडियो में अनंतनाग का रहनेवाला ये कश्मीरी युवक बोल रहा है, ‘ये मोदी गोरमेंट, यहां की सड़के भी बन गए, स्कूल भी बन गए, कालेज भी बन गए, अब यहां अनंतनाग में वाइन शॉप खुलना चाहिए क्योंकि लड़को को श्रीनगर जाना पड़ता है, 100 यहां से किराया, 100 वहां से किराया। ये एक बोतल के लिए श्रीनगर जाते है, ये नाइंसाफी है कि श्रीनगर के लिए वाइन शॉप और अनंतनाग के लिए नहीं। इसलिए मैं गोरमेंट से अपील करता हूं कि अनंतनाग में एक वाइन शॉप खोलें ताकि यहां के लड़को को सहूलियत मिले। वहां 250 में लाते हैं और यहां 500 में ब्लैक में बेचते हैं दारू। यहां एंजॉय होना चाहिए, पार्क बनने चाहिए, पुल बनने चाहिए, यहां एंजॉय होना चाहिए। यहां अमन और तरक्की है।’

58 मिनट के इस वीडियो को नीशिथ शरण नाम के एक ट्वीटर यूजर ने शेयर करते हुए लिखा है कि, 'जो लोग घाटी में रहने वाले कश्मीरियों के नाम पर छाती पीट रहे हैं, उन्हें यह सुनना चाहिए। नरेंद्र मोदी जी से सीधी अपील।'    

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!