केरल उपचुनाव में बारिश ने डाला खलल, कुछ देर के लिए मतदान बाधित

Edited By vasudha,Updated: 21 Oct, 2019 12:05 PM

voting disrupted due to heavy rains in kerala

केरल में पांच विधानसभा सीटों पर सोमवार को हो रहा मतदान शुरू में भारी बारिश के कारण बाधित हुआ। तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम जिले में भारी बारिश हो रही है जिससे मतदान भी प्रभावित है...

तिरुवनंतपुरम: केरल में पांच विधानसभा सीटों पर सोमवार को हो रहा मतदान शुरू में भारी बारिश के कारण बाधित हुआ। तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम जिले में भारी बारिश हो रही है जिससे मतदान भी प्रभावित है। बारिश के कारण कम हो रहा मतदान प्राय: सभी राजनीतिक पाटिर्यों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। अन्य इलाकों में मतदाता सुबह से ही मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। राज्य में 896 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। 

PunjabKesari

पांच विधानसभा क्षेत्रों में 4,91,455 महिला और सात ट्रांसजेंडर सहित 9,57,509 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके 35 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नीत लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट(एलडीएफ), कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच कांटे की लड़ाई देखने को मिल रही है।

PunjabKesari

राज्य में उपचुनाव के लिए लगभग 3,696 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। चुनाव आयोग ने राज्य में मतदान ड्यूटी के लिए 5,225 अधिकारियों को तैनात किया गया है। लोकसभा चुनाव में चार मौजूदा विधायकों- एच ईडन (एर्नाकुलम), अदूर प्रकाश (रान्नी), के मुरलीधरन (वट्टीयोकरवु) और ए एम आरिफ (अरूर) की जीत के बाद उनके विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं। मानचेश्वरम सीट पर आईयूएमएल के विधायक अब्दुल रजाक के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है। चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को आयेंगे।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!