Gujarat Elections: गुजरात में 89 सीटों पर वोटिंग खत्म, पहले चरण में 60.23% हुआ मतदान

Edited By Seema Sharma,Updated: 01 Dec, 2022 09:19 PM

voting ends on 89 seats in gujarat 60 23 polling in first phase

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों के लिए गुरुवार को हुए मतदान में करीब 60.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कड़ी सुरक्षा के बीच को सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच...

नेशनल डेस्क: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 सीटों के लिए गुरुवार को हुए मतदान में करीब 60.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कड़ी सुरक्षा के बीच को सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया। निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद भी कई बूथ पर मतदाताओं की कतारें लगी थी और नियमानुसार इनके वोट देने के बाद ही ईवीएम मशीनों को सील किया जायेगा। इससे मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि अभी मतदान प्रतिशत की गणना और संकलन का काम जारी है। शुरुआती औसत अनुमानित मतदाता टर्नआउट रुझान अपराह्न पांच बजे तक 60.23 प्रतिशत से अधिक है। तापी जिले में सबसे अधिक 72.32 प्रतिशत, डांग में 64.84, नर्मदा में 73.02 प्रतिशत, गिर सोमनाथ में 60.46 प्रतिशत, अमरेली में 57.06, कच्छ 55.54, जामनगर 56.09, जूनागढ़ 56.95, देवभूमि द्वारका 59.11, नवसारी 66.62, बोटाद 57.15, भरूच 63.08, भावनगर में 57.81, मोरबी 67.65, राजकोट 57.69, वलसाड़ 65.29, सूरत 60.17, सुरेन्द्रनगर 60.71 और सबसे कम पोरबंदर 53.84 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है ।

जामनगर जिले के जामजोधपुर में महिला मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर उनके लिए कोई अलग बूथ नहीं होने पर विरोध दर्ज कराया। जूनागढ़ में, पुलिस ने कांग्रेस के एक पदाधिकारी को उस समय रोकने की कोशिश की, जब वह अपने कंधे पर रसोई गैस सिलेंडर लेकर मतदान केंद्र की ओर जा रहे थे। निर्वाचन आयोग ने 104 वर्षीय मतदाता रामजीभाई की तस्वीर ट्वीट की और कहा कि उन्होंने डाक मतपत्र का विकल्प चुनने के बजाय मतदान केंद्र पर आकर मतदान करके लोकतंत्र के उत्सव में भाग लिया।

निर्वाचन आयोग ने सुबह 100 वर्षीय मतदाता कामुबेन पटेल की एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वह वलसाड जिले के उंबरगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी अमिट स्याही दिखा रही हैं। राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान हुआ। पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। निर्वाचन आयोग ने कहा कि छह जिलों में 50 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। तापी में सबसे अधिक 63.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद नर्मदा में 63.95 प्रतिशत मतदान हुआ, दोनों दक्षिण गुजरात क्षेत्र के आदिवासी बहुल जिले हैं।

दक्षिण गुजरात के एक अन्य आदिवासी बहुल जिले डांग में इस अवधि के दौरान 58.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दक्षिण गुजरात में भी इस अवधि के दौरान नवसारी और वलसाड तथा सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ और भावनगर में भी 50 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि मतदान के शुरुआती तीन घंटों में विभिन्न केंद्रों पर गड़बड़ी के कारण 33 बैलट यूनिट, 29 कंट्रोल यूनिट और 69 वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) को बदला गया।

 

 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!