इस दुनिया में टैलेंट वालाें की कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर आए दिन लोगों का टैलेंट देखने-सुनने को मिलता है
कोलकाताः इस दुनिया में टैलेंट वालाें की कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर आए दिन लोगों का टैलेंट देखने-सुनने को मिलता है और लोगों में ऐसे वीडियोज का क्रेज भी बहुत है। इन दिनाें कोलकाता के रहने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड का गाना फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे हजारों लोग देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं।
pls share It any thing contact -8584090472
Posted by Adarsh Singh on Monday, November 28, 2016
सौविक नाम का ये सिक्योंरिटी गार्ड अपनी खूबसूरत आवाज में अरिजीत सिंह के गानों को गा रहा है। कोलकाता के आदर्श सिंह नाम के यूजर ने फेसबुक पर सौविक के सिंगिंग का वीडियो बनाकर शेयर किया है जो लोगों के दिलों को जीत रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिक्योरिटी गार्ड सौविक गाते समय थोड़ा शर्माते हैं। ज्यादातर लोगों ने सौविक के गायन की प्रशंसा की है जबकि कुछ लोगों ने इसे फेक वीडियो बताते हुए कहा कि अरिजीत की आवाज को डब किया गया है।
सौविक की सिंगिंग पर संदेह को खत्म करने के लिए आदर्श सिंह ने कई और वीडियोज शेयर किए। आदर्श ने 28 नवंबर को सौविक के गाने का एक वीडियो शेयर किया, जिसे अब तक 34 लाख लोग देख चुके हैं। एक अन्य वीडियो काे करीब 16 लाख लाेग देख चुके है।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!पद्मनाभस्वामी मंदिर में चूड़ीदार न पहनें महिलाएं : हाईकोर्ट
NEXT STORY