गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से लोगों में मची हाहाकार

Edited By Monika Jamwal,Updated: 28 May, 2020 06:52 PM

water scarcity in samba vijaypur

आज साम्बा नगर परिषद के पार्षदों ने जल शक्ति (पीएचई) विभाग के अधिकारियों सहायक कार्यकारी अभियंता शिव कुमार अबरोल व कनिष्ठ अभियंता विकास गुप्ता के साथ भेंट की और इन अधिकारियों का ध्यान शहर में लोगों को पेश आ रही पीने के पानी की किल्लत की ओर ध्यान...

 साम्बा : आज साम्बा नगर परिषद के पार्षदों ने जल शक्ति (पीएचई) विभाग के अधिकारियों सहायक कार्यकारी अभियंता शिव कुमार अबरोल व कनिष्ठ अभियंता विकास गुप्ता के साथ भेंट की और इन अधिकारियों का ध्यान शहर में लोगों को पेश आ रही पीने के पानी की किल्लत की ओर ध्यान दिलाया। पार्षदों ने इस मौके पर कहा कि जल शक्ति विभाग, बिजली विभाग और मैकेनिकल इंजीनियर विभाग के कार्यकारी अभियंता मिलकर शहर में पानी की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें।

 

इन पार्षदों ने बताया कि नगर के वार्डों में पानी की सप्लाई नियमित न होने की वजह से सारे शहर में इस भीषण गर्मी के मौसम में हाहाकार मचा हुआ है लेकिन कोई इन पर ध्यान नहीं दे रहा है। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि जल्द ही इस समस्या का हल किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद रजनी सम्बयाल, इंदू जमवाल, अनुराधा कुमारी, राज सिंह, महेश्वर राज, उत्तम चंद व नरेंद्र सिंह उपस्थित थे।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!