थोड़ी देर की मस्ती लील गई जिंदगियां...Waterfall पर पिकनिक मना रहा परिवार एक ही झटके में खत्म, Video viral

Edited By Anu Malhotra,Updated: 03 Aug, 2024 03:51 PM

waterfall viral video heavy rain landslides waterfall uttarakhand news

देश भर में मानसून के चलते भारी बारिश से कई राज्य में जलभराव हो गया है। जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में झरनों और वाटरफॉल के पास जाने वालों को सख्त सावधानी रखनी होगी। दरअसल, एक ऐसा ही डरावना वीडियो सामने आया। हाल ही में...

नेशनल डेस्क: देश भर में मानसून के चलते भारी बारिश से कई राज्य में जलभराव हो गया है। जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में झरनों और वाटरफॉल के पास जाने वालों को सख्त सावधानी रखनी होगी। दरअसल, एक ऐसा ही डरावना वीडियो सामने आया। हाल ही में एक वायरल वीडियो सामने आया जिसमें Waterfall में नहा रहे लोग अचानक पानी के तेज बहाव में बह गए।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत सारे लोग वाटरफॉल के पास नहा रहे थे और तभी अचानक पानी का बहाव तेजी से बढ़ गया। पानी इतना तेज हो गया कि लोग जब तक संभलते  तब तक पानी का बहाव उन्हें अपने साथ ले गया। वीडियो देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। उत्तराखंड पुलिस ने इस वीडियो को शेयर किया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है।

उत्तराखंड पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पानी का सैलाब अपने साथ सब कुछ बहा ले जाता है। मानसून के दौरान नदी और नालों का जल स्तर अचानक बढ़ जाता है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील है कि वे इस मौसम में गधेरों, नदी और नालों के किनारे ना जाएं और न ही ऐसे स्थानों पर पिकनिक मनाएं।"

 
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "पढ़े-लिखे लोग इस तरह की गलती करते हैं, उन्हें लगता है कि वह सबसे समझदार हैं।" एक अन्य ने लिखा, "इतनी घटनाओं के बाद भी लोग इतनी लापरवाही से वाटरफॉल जा रहे हैं तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है?" एक और यूजर ने कहा, "लोगों को अब ऐसे ही डेमो चाहिए होते हैं, डेमो दिखाने के लिए ऐसे लोगों को किसी वाटरफॉल पर ले जाकर छोड़ देना चाहिए।"

 

इस तरह की घटनाएं लोगों को यह समझाने के लिए हैं कि बारिश और बाढ़ के दौरान झरनों और वाटरफॉल के पास जाना खतरनाक हो सकता है। सभी को सतर्क और सुरक्षित रहने की आवश्यकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!