दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस महामारी के लिए क्या हम सब हैं जिम्मेदार?

Edited By Chandan,Updated: 04 Apr, 2020 07:34 PM

we all responsible for the worldwide corona virus epidemic

कोरोना वायरस कब पूरी दुनिया पर एक महामारी की तरह छा गया पता ही नहीं चला। जानवरों से इसकी शुरुआत हुई ऐसा माना जाता है लेकिन असलियत अभी तक किसी शोध से सामने नहीं आ सकी है। हालांकि यह बात सामने जरुर आई कि यह जानवरों पर रहने वाला वायरस नहीं है।

नई दिल्ली। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस कब पूरी दुनिया पर एक महामारी की तरह छा गया पता ही नहीं चला। जानवरों से इसकी शुरुआत हुई ऐसा माना जाता है लेकिन असलियत अभी तक किसी शोध से सामने नहीं आ सकी है। हालांकि यह बात सामने जरुर आई कि यह जानवरों पर रहने वाला वायरस नहीं है।

चीन का वुहान बाजार
लेकिन फिर भी इस बारे में यह बहस बनी हुई है कि यह चमगादड़ की वजह से फैला है। इस बीच चीन के वुहान का वो मार्केट बंद कर दिया गया। जहां वन्य जीवों को पकड़ लाया जाता था।  यहां अलग-अलग जानवरों के जिंदा और उनका मांस बेचा जाता था। जिसमें ऊंट, कोआला, भेड़िये का बच्चा, झींगुर, बिच्छू, चूहा, गिलहरी, लोमड़ी, सीविट, जंगली चूहे, सैलमैन्डर, कछुए और घड़ियालों का मांस मिलता था।

चीन की देन कोरोना!
वहीँ, कोरोना को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आई थी जिनमें यह कहा गया था कि कोरोना खुद चीन की लैब की देन है। चीन ने ही इसे विकसित किया लेकिन एक गलती की वजह से ये वायरस पूरे चीन में फैल गया। हालांकि इस बारे में कोई पुख्ता खबर अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन सच क्या है इसकी अभी भी खोज की जा रही है।

इस बीच कैलिफोर्निया में जेनेटिक सिक्वेंसेस को लेकर हुए एक शोध में इस संभावना से इनकार किया जा चुका है कि कोरोना वायरस प्रयोगशाला में तैयार किया जा सकता है। क्योंकि कोरोना वायरस एक परजीवी वायरस है इसलिए इसे लैब में तैयार नहीं किया जा सकता।

सार्स से बड़ी महामारी कोरोना
साल 2002 से 2003 के बीच जिस तरह से सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिन्ड्रोम (सार्स, SARS) ने तबाही मचाई थी। कोरोना वायरस ने उससे कहीं ज्यादा तबाही मचाई है। जहां सार्स से 774 मौत ही हुई थी तो वहीँ दुनियाभर में कोरोना के कारण 60 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

इस वायरस की चपेट में दुनियाभर के 160 देश हैं और 90 से ज्यादा देशों में इस वक़्त लॉकडाउन के हालात है। इतना ही नहीं दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी इससे नहीं बच सका है। ताजा ख़बरों के मुताबिक चीन के बाद अमेरिका कोरोना वायरस का दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पोर्ट बन गया है।

कैसे बना महामारी
कोरोना वायरस के लिए चीन को दोष देना गलत है। जैसा कि शोध भी कह चुके हैं कि चीन कोरोना के लिए जिम्मेदार नहीं है। लेकिन अब सवाल ये हैं कि फिर ये वायरस कैसे महामारी में बदल गया। अब तक जितने भी शोध हुए हैं उनसे एक बात सामने आई है कि कोरोना को आसानी से पहचान पाना मुश्किल है और यही इसको महामारी बनाता है।

कई ऐसे शोध हैं जो बताते हैं कि कोरोना के मरीजों को पहचानना ही सबसे मुश्किल है। जैसे, कुछ लोग जो कोरोना के मरीज हैं वो टेस्ट के बाद भी निगेटिव आते हैं लेकिन असल में वो पॉजिटिव होते हैं। कुछ ऐसे केस भी हैं जिनमें बहुत देरी से टेस्ट पॉजिटिव आते हैं और कुछ ऐसे भी हैं जो साइलेंट केस होते हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो बहुत बड़ी आबादी में कोरोना के मरीजों को तलाशा कर पाना नामुमकिन है और यही इस महामारी को बढ़ा रहा है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!