हथियार लूटने वाला एस.पी.ओ. आतंकियों के संपर्क में था : डीजीपी

Edited By Monika Jamwal,Updated: 29 Sep, 2018 10:59 PM

weapon robbery spo was in touch with terrorists dgp

पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि पी.डी.पी. विधायक ऐजाज अहमद मीर के आधिकारिक आवास से हथियार लेकर फरार होने वाला विशेष पुलिस अधिकारी (एस.पी.ओ.) के संबंध में पुलिस को कुछ सबूत मिले हैं।

श्रीनगर : पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि पी.डी.पी. विधायक ऐजाज अहमद मीर के आधिकारिक आवास से हथियार लेकर फरार होने वाला विशेष पुलिस अधिकारी (एस.पी.ओ.) के संबंध में पुलिस को कुछ सबूत मिले हैं। सिंह ने कहा कि एस.पी.ओ. आतंकियों के संपर्क में आया था और पुलिस कई सबूतों पर काम कर रही है। बता दें कि विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) आदिल बशीर श्रीनगर शहर के जवाहर नगर इलाके में विधायक के आधिकारिक आवास से शुक्रवार को 8 राइफलें और उनकी निजी पिस्तौल लेकर भाग गया था। PunjabKesari


आज यहां उतर कश्मीर के बांडीपुरा जिला में समारोह से इतर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जिन लोगों की गैर जिम्मेदारी की वजह से घटना हुई उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिन्होंने जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य नहीं किया है उनके साथ कड़ाई से निपटा जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या विधाय ऐजाज अहमद मीर से पुलिस द्वारा पूछताछ की जाएगी पर डी.जी.पी. ने कहा कि मैं इस वक्त इसके बारे में कुछ भी नहीं कह सकता लेकिन अगर मामले की जांच के दौरान आवश्यकता पड़ी तो किसी से भी सवाल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि चुनावों के बारे में चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि सबकुछ सुचारु रुप से चल रहा हैं और नागरिक प्रशासन भी अपना काम कुशलता से कर रहा है। PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!