Weather Update 4 August: Maharashtra और MP के लिए जारी किया Red Alert, जानें दिल्ली-NCR का हाल

Edited By Yaspal,Updated: 03 Aug, 2024 08:13 PM

weather 4 august red alert issued for maharashtra and mp

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने पालघर, पुणे और सतारा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए मुंबई में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मुंबईः महाराष्ट्र के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने पालघर, पुणे और सतारा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए मुंबई में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि पालघर में आज ऑरेंज  कल (रविवार) को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा रायगढ़ और ठाणे में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मुंबई में शनिवार को तेज हवाएं के साथ भारी बारिश हो रही है। मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों में मानसून की बारिश आम तौर पर हल्की से मध्यम होगी लेकिन 4 अगस्त को बारिश और तेज हो सकती है। बारिश को देखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने हाई टाइड का अलर्ट जारी किया है। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भी 6 अगस्त तक पालघर, ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले तीन से चार घंटों के दौरान पालघर, नासिक, धुले, नंदुरबार, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है। पुणे और सतारा के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

आईएमडी के अनुसार, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश होने हो सकती है। मौसम विभाग ने 4 अगस्त के लिए मध्य प्रदेश के रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना में रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, बरवानी, खरगोन, देवास, सीहोर, रायसेन, सागर, छतरपुर, अशोकनगर, शिवपुरी, शियोपुर कलां, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़ के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, पाली और जोधपुर के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। बाडमेर, जालौर, बीकानेर, नागौर, अजमेर, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तर प्रदेश गुजरात, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश में पिछले चार दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य में 190 से अधिक सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया है। वर्षा के कारण राज्य के अधिकांश हिस्से प्रभावित हुए हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!