पश्चिम बंगाल चुनावः पांचवें दौर का मतदान शुरु, 45 सीटों पर 319 उम्मीदवार मैदान में

Edited By Pardeep,Updated: 17 Apr, 2021 07:07 AM

west bengal elections fifth round of voting begins

पश्चिम बंगाल में आज पांचवे चरण के चुनाव के तहत 6 जिले की 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर 39 महिलाओं समेत 319 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। इस बार भाजपा पर अपने गढ़ जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज पांचवे चरण के चुनाव के तहत 6 जिले की 45 सीटों पर मतदान शुरु हो गया है। इन सीटों पर 39 महिलाओं समेत 319 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। इस बार भाजपा पर अपने गढ़ जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग सीट को बचाने की चुनौती होगी। साथ ही उत्तर 24 परगना के 15 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। यह चरण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बहुत खास हैं क्योंकि जिन 45 सीटों पर वोटिंग होगी, 2019 लोकसभा चुनाव में यहां भाजपा को टीएमसी से अधिक वोट मिले थे। इन सीटों के वोट मिला दें तो भाजपा को 45 % और टीएमसी को 41.5 % वोट मिले थे।
PunjabKesari
चुनाव में ये हैं मुख्य मुद्दे
चुनाव में मुख्य मुद्दों की बात करें तो गोरखालैंड आंदोलन, चाय बगान मजदूरों पर अत्याचार, विकास कार्यों का अभाव इस चुनाव में उत्तर बंगाल के प्रमुख विषय हैं। वहीं उत्तर बंगाल की तुलना में दक्षिण बंगाल में थोड़ा विकास तो हुआ है। लेकिन रोजगार के अवसरों की कमी सत्ताधारी दल को परेशान कर सकता है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में एक करोड़ से अधिक लोग अपने मतदान अधिकार का उपयोग करेंगे। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!