ममता सरकार के मंसूबों पर फिरा पानी, शाह को मिली हेलीकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन

Edited By Seema Sharma,Updated: 21 Jan, 2019 01:43 PM

west bengal shah s helicopter landing gets permit

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दोनों ही 22 जनवरी को मालदा में रैली करने वाले हैं। शाह की रैली के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं शाह को उनके हेलीकॉप्टर को उतारने की अनुमति मिल गई है।

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दोनों ही 22 जनवरी को मालदा में रैली करने वाले हैं। शाह की रैली के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं शाह को उनके हेलीकॉप्टर को उतारने की अनुमति मिल गई है। इससे पहले रविवार को प्रशासन ने भाजपा अध्यक्ष के हेलिकॉप्टर को उतारने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। विवाद बढ़ने के बाद सोमवार को प्रशासन ने इसकी अनुमति दे दी। इतना ही नहीं जिस स्कूल के ग्राउंड में शाह की रैली होनी है, उसकी भी डीएम ने परमिशन नहीं दी थी।

शाह की रैली पहले से ही प्रस्तावित थी लेकिन अंतिम समय में उनके हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की इजाजत न मिलने पर भाजपा ने आपत्ति जताई और इसको लेकर टीएमसी से विवाद भी हुआ। विवाद बढ़ता देख डीएम ने नए निर्देश जारी किए और हेलीकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत दी।उल्लेखनीय है कि शाह तीन दिन में पश्चिम बंगाल में 5 रैलिया करेंगे। 22 जनवरी को पहली रैली अमित शाह मालदा में संबोधित करेंगे।

23 जनवरी को बीरभूम और झाड़ग्राम जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे और 24 जनवरी को दक्षिण परगना और नदिया जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी राज्य में रैलियां करने की संभावना है, हालांकि अभी इशको लेकर तारीखें तय नहीं हुई हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की यह रैलियां काफी अहम मानी जा रही हैं। हाल ही में ममता ने कोलकाता में महारैली का आयोजन किया था जिसमें 20 दलों के नेताओं ने भाग लिया था। इस महारैली के जरिए ममता ने अपनी राजनीति साख दिखाने की कोशिश की थी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!