कूचबिहार में TMC कार्यकत्ता की हत्या के बाद तनाव, ममता के मंत्री बोले- खून का बदला खून

Edited By Anil dev,Updated: 06 Jun, 2019 11:55 AM

west bengal tmc jyotipriya mallik mamta banerjee bjp

चुनावों के बाद भी पश्चिम बंगाल में फैली हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। यहां एक बार फिर टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। कूचबिहार के दिनहाटा में तृणमूल कार्यकर्ता अजीजुर रहमान की लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी।  इलाके में तनाव का माहौल है।

कोलकाता: चुनावों के बाद भी पश्चिम बंगाल में फैली हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। यहां एक बार फिर टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। कूचबिहार के दिनहाटा में तृणमूल कार्यकर्ता अजीजुर रहमान की लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी।  इलाके में तनाव का माहौल है। 

PunjabKesari

वहीं खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिया मल्लिक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि  हम जानना चाहते हैं कि इस हत्या के पीछे कौन मास्टरमाइंड है। क्या वह भाटपार या बीजापुर का डॉन है? हमने राजनीतिक लड़ाई शुरू कर दी है। अगर लड़ाई हम लड़ते हैं इसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। यदि खून बहता है, तो हम भी जवाब देंगे। ममता बनर्जी के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए ज्योतिप्रिया मल्लिक ने कहा कि अगर संघर्ष शुरू होता है तो हम भी संघर्ष के लिए तैयार हैं। 

PunjabKesari

पीट-पीटकर कर दी थी तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या
कूचबिहार के दिनहाटा के पेटला बाजार में आज शाम एक तृणमूल वर्कर अजीजुर रहमान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने अजीजुर के घर में घुसकर उसकी हत्या की। हालांकि बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे टीएमसी के बीच की आपसी लड़ाई का नतीजा बताया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पिछले 2 दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ता की यह दूसरी हत्या है। कल ही उत्तर 24 परगना के निमता में टीएमसी वर्कर निर्मल कुंडू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!